कोरबा(IBN-24NEWS) छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय महानदी भवन नया रायपुर के पत्र क्रमांक /एफ 12-25 /2020/ 20-2/ नवा रायपुर दिनंाक 10.02.2021 के तहत् छत्तीसगढ़ के समस्त जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर शिक्षा विभाग में सभी संवर्गो की पदोन्नति किये जाने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके तारतम्य में जिला शिक्षा अधिकारी कोरबा द्वारा उच्च वर्ग शिक्षकों की पदोन्नति प्रधान पाठक एवं सहायक ग्रेड 03 की पदोन्नति सहायक ग्रेड 02 के पद पर फरवरी-मार्च महिने में ही की जा चुकी है, किन्तु जिले के चतुर्थ वर्ग के कर्मचारियों की पदोन्नति आज दिनंाक तक नही हो पाई है, जो समझ से परे है। इस संबंध में छ.ग. लघु वेतन शासकीय कर्मचारी संघ द्वारा अनेक बार जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया किन्तु हर बार उन्हे शिवाय आष्वासन के और कुछ नही मिला। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के साथ जिला शिक्षा अधिकारी कोरबा का यह व्यवहार निष्चित ही सौतेलापन को दर्शाता है। संघ के प्रांतीय महामंत्री श्री योगेश चैरे ने दिनंाक 04.06.2021 को संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग बिलासपुर संभाग को पत्र प्रेषित कर कोरबा जिला के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की शीघ्र पदोन्नति की मांग की थी।
जिसके तारतम्य में संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग बिलासपुर के अपने पत्र क्रमांक 383 दिनंाक 16.06.2021 के माध्यम से जिला शिक्षा अधिकारी कोरबा को शासन के भर्ती-पदोन्नति नियमों / निर्देशो के अनुसार चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का पदोन्नति की कार्यवाही कर एक सप्ताह के भीतर अवगत कराने के निर्देश दिये गये थे किन्तु जिला शिक्षा अधिकारी कोरबा द्वारा आज दिनंाक तक उक्त संबंध में कोई कार्यवाही नही की गई । पदोन्नति नही मिलने से चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का भविष्य जहां अंधकारमय हो रहा है वही उनके मनोबल पर विपरित असर भी हो रहा है। शासकीय अधिकारी / कर्मचारी शासन का ही अंग है समय पर पदोन्नति नही मिलने से कही न कही उनके मन में शासन के प्रति विपरित विचारधारा उत्पन्न होती है।
0 Comments