विधायक चक्रधर सिंह को अधोसंरचना एवं उन्नयन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बनाए जाने पर कांग्रेसियों ने दी बधाई।



 जिला संवाददाता- महेन्द्र कुमार सिदार 


रायगढ़/लैलूंगा(IBN-24NEWS) छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के माननीय अध्यक्षा द्वारा अनुमोदित छत्तीसगढ़ शासन के आयोग/ निगम/ मंडल  में रिक्त अध्यक्ष/ उपाध्यक्ष /सदस्य की नियुक्ति संबंधी अनुशंसा मुख्य सचिव को किया गया जिसमें विधानसभा क्षेत्र लैलूंगा के विधायक चक्रधर सिंह सिदार को मुख्यमंत्री अधोसंरचना एवं उन्नयन विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है। अधोसंरचना मद एवं उन्नयन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बनाए जाने के बाद कांग्रेसी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं में काफी हर्ष का माहौल व्याप्त है तथा उनके निवास गृह में उनको बधाई देने का सिलसिला निरंतर जारी है। शुक्रवार को सुबह से ही उनके निवास गृह कटकलिया में कार्यकर्ताओं द्वारा बधाई देने के लिए तांता लगा रहा। वरिष्ठ कांग्रेसियों एवं युवा कांग्रेसियों ने विधायक चक्रधर सिंह को पुष्प गुच्छ भेंट कर एवं मिठाई खिलाकर बधाई दी। इस अवसर पर विधायक ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धन्यवाद देते हुए पूरी विधानसभा क्षेत्र की कार्यकर्ताओं एवं आम जनता कुछ श्रेय दिया एवं विकास कार्यों को सर्वोपरि मानते हुए मिलजुल कर कार्य करने की बात कही।

Post a Comment

0 Comments