ऑटो संघ चुनाव में प्रत्याशियो ने चुनाव अधिकारियों पर उठाये सवाल।




कोरबा (IBN24NEWS) जिस चुनाव को संपन्न कराने के लिए चुनाव अधिकारी का भी चुनाव हो, वह कितना दिलचस्प हो सकता है, इसका अंदाजा कोई भी लगा सकता है। कोरबा में जिला ऑटो संघ का चुनाव ऐसे ही अंदाज में हुआ। प्रत्याशियों और मतदाताओं ने चुनाव अधिकारी को ही कटघरे में खड़ा कर दिया। उनका आरोप है कि कुल मिलाकर चुनाव मनमाने तरीके से हो रहा है ।

2,000 से अधिक ऑटो मालिक और चालक वाले ऑटो यूनियन का चुनाव यूं तो 1 वर्ष पहले हो जाना चाहिए था लेकिन महामारी के कारण यह विलंब से अब जाकर संपन्न किया जाना संभव हुआ इसके लिए पिछले कई महीने से संभावित प्रत्याशी प्रचार प्रसार में लगे हुए थे आखिरकार तय हुआ कि चुनाव 18 जुलाई को होंगे अध्यक्ष सचिव सहित कई पदों के लिए चुनाव कराए जा रहे हैं खास बात यह रहेगी बैलट पद्धति से हो रहे चुनाव में बैलट पेपर ही गलत तैयार कर लिए गए थे इनके साइज भी सही नहीं है इसे लेकर भी विवाद की स्थिति निर्मित हुई इस के चक्कर में 4 घंटे विलंब से चुनाव कार्यक्रम प्रारंभ किया जा सका और तो और तीन थाना क्षेत्र की पुलिस लगानी पड़ी चुनाव आखिर किस तरह चल रहा है इसका जायजा लेने मीडिया की टीम यहां पहुंची तो कई तरह की जानकारी हासिल हुई प्रत्याशियों ने मनमानी की बात कही और नतीजे पर असर पड़ने का भी दावा किया।

मानिकपुर चौकी प्रभारी अशोक पांडे ने बताया कि ऑटो संघ का चुनाव चल रहा है अप्रिय स्थिति निर्मित ना हो इसके लिए पुलिस नजर रखे हुए है।

रात्रि 10:00 बजे के बाद प्रत्याशियों को प्राप्त हुए मतों की गणना का काम शुरू होगा ऐसे में संभव है कि परिणाम के लिए अगली तिथि और दिवस का इंतजार करना होगा तभी मालूम चलेगा कि ऑटो संघ की राजनीति में कौन से चेहरे असर दिखाने में सफल रहे हैं

Post a Comment

0 Comments