ग्रामीण किसान द्वारा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने की तैयारी, बिजली कटौती बंद नही हुई तो करेंगे उग्र आंदोलन।


जिला संवाददाता-महेंद्र कुमार सिदार की रिपोर्ट


रायगढ़(IBN-24NEWS) रायगढ़ धर्मजयगढ़ के अंतर्गत हाटी बिजली सब स्टेशन से आस पास के लगभग 12 ग्राम पंचायत को बिजली सप्लाई किया जाता है।लेकिन विद्युत विभाग के कर्मचारियों की सुस्त रवैया से किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।किसानों का कहना है कि हाथी प्रवाहित क्षेत्र होने के कारण बिजली कटौती आधी रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक सप्लाई को काट दिया जाता है।जिससे ग्रामीणों में यह भय बना रहता है कि हाथियों द्वारा जन हानि,या किसी भी प्रकार की नुकसान न पहुचाये। आय दिन बिजली  कटौती से ग्रामीणों में आक्रोश है।इस तरह बिजली से खेती में पानी की समस्या उत्पन्न हो रही है।वही बिजली गुल हो जाने के कारण हाथी गांव घर बस्ती में घुस जाती है, और किसान की घर या खेती को नुक्सान पहुंचा दिया जाता है।और वनविभाग द्वारा नुकसान की मौजा 2-3 साल बाद भी नही मिल पाता।अगर बिजली कटौती बंद नही हुई  तो 22 जुलाई से हाटी चौक पर पहुंच कर सभी क्षेत्रीय किसान सुबह से धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments