जिला संवाददाता- महेंद्र कुमार सिदार
रायगढ़/खरसिया(IBN-24NEWS) छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज के प्रदेश से लेकर ब्लॉक के सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा ब्लॉक तहसील के सामने एक तीर एक कमान, सब आदिवासी एक समान का नारा लगाते हुये। अपनी मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन धरना में बैठ चुके है। खरसिया ब्लॉक के ब्लॉक अध्यक्ष काशीराम सिदार सोनबरसा से, ब्लॉक कार्यकारिणी अध्यक्ष बीरसिंह राठिया मीनगांव से,भैयालाल राठिया गोरपार से, रामलाल सिदार बरगढ़ से, महिला प्रभाग युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष श्रीमती अर्चना सिदार बरगढ़ से,इंद्र देव जगत मदनपुर से,मंगल सिंह राठिया छिरपानी से अनिश्चित कालीन धरना में मौजूद रहे।।
खरसिया ब्लाक अध्यक्ष की कहना है की जब तक हमारी मांगे पूरी नही होगी तब तक हम लोग धरना में बैठे रहेंगे।
और कोविंड 19 की पालन करते हुए हर दिन बारी-बारी से धरना में गांव-गांव के सर्व आदिवासी समाज धरना प्रदर्शन में शामिल होगा।।
0 Comments