मुंगेली जिले के आंगनबाड़ी केंद्र कोदवा महंत में आयोजित किया गया वजन त्यौहार ।


 मुंगेली(IBN-24NEWS)मुंगेली जिला अंतर्गत लोरमी विकासखंड के ग्राम कोदवा महंत में वजन त्यौहार मनाया गया । जिसमें 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों में पोषण स्तर के आंकलन हेतु समुदाय की सहभागिता सुनिश्चित करने और किशोरी बालिकाओ में एनीमिया नियंत्रित करने के लिये 07 जुलाई से जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों में वजन त्यौहार प्रारंभ किया गया यह 16 जुलाई तक चलेगा । जिला महिला एवम बाल विकास अधिकारी के अनुसार , जिले में 05 वर्ष तक के आयु के लक्षित बच्चो का वजन लेकर ऑनलाइन साफ्टवेयर में डाटा एंट्री कर उनका पोषण स्तर ज्ञात किया जायेगा ।




 इसके लिये आंगनबाड़ी केंद्रों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा इलेट्रॉनिक वजन मशीन से वजन लिया गया । वजन त्यौहार में किशोरी बालिकाओ का हीमोग्लोबिन टेस्ट भी कराया जाएगा । तथा बीएम आई भी ज्ञात किया जाएगा । 



आंगनबाड़ी केंद्रों में आने वाले 11 से 18 वर्ष की सभी किशोरी बालिकाओ को इस अभियान में शामिल किया जायेगा । और स्वास्थ विभाग के साथ समन्वय कर कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी । जिससे किशोरियो में एनीमिया का स्तर पता कर इसके नियंत्रण में मदद मिलेगी । आंगनबाड़ी केंद्र कोदवा महंत में कोविड-19 के सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए वजन त्यौहार आयोजित किया जा रहा है ।

Post a Comment

0 Comments