मिशन संजीवनी अभियान के तहत कोविड-19 राहत किट आँक्सफैम इण्डिया व ग्राम मित्र के सहयोग से वितरण किया गया




पाली(IBN-24NEWS) छत्तीसगढ़ कोरबा जिले के विकास खंड पाली अंतर्गत ग्राम पंचायत पोलमी ,सिल्ली एवं शिवपुर मे 50 जरूरत मंद पिछड़ी जनजाति बिरहोर ,सौंता, धनुहार परिवारों को मिशन संजीवनी अभियान के तहत CVIDE -19 क्सफैम इण्डिया व ग्राम मित्र के सहयोग से सूखा राशन कीट वितरण किया गया।



 जिसमें ग्राम पंचायत पोलमी के पूर्व सरपंच श्री रामकुमार नेटी ,पोलमी सरपंच श्री मती सुनीता केरकेट्टा ,सिल्ली सरपंच विरेन्द्र सिदार ,शिवपुर सरपंच राजू जगत ,ग्राम मित्र के कार्यकर्ता रामकुमार कंवर ,ज्ञानचंद इंदुवा ,अशोक मरावी(सामाजिक कार्यकर्ता) ,की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ । हितग्राहियों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा वर्तमान कोरोना काल में ऑक्सफैम इण्डिया द्वारा जरूरत मंद परिवारों को महीने भर के राहत कीट मे चांवल शक्कर ,तेल ,नमक ,मिरची ,हल्दी ,मूंगफली दाना ,पोहा और कोविद सुरक्षा कीट मे साबुन ,सेनेटरी पेड और मास्क वितरण की मदद को काफी सराहा गया तथा इस सराहनीय प्रयास की तारीफ करते हुए संस्था और वितरण टीम को हितग्राही लोग धन्य वाद दिया गया ।

Post a Comment

0 Comments