दन्तेवाड़ा (IBN-24 NEWS) 12 पंचायतों के सरपंच एवं ग्रामीणों ने पत्रकार के खिलाफ खोला मोर्चा। लिखित शिकायत करते हुए सरपंच व ग्रामीणों ने पत्रकार के विरूद्ध कलेक्टर से कार्रवाही की मांग तक कर डाली। बताया जा रहा हैं कि पंचायत द्वारा स्वीकृत निर्माण कार्यो के विरोध में पत्रकार द्वारा व्यक्तिगत स्वार्थ एवं जानबुझकर गुमराह करने वाले गलत खबरे प्रसारित कर पंचायत के विकास कार्यो में बाधा डालने का काम किया जा रहा है। पंचायतों में सड़क मुरमीकरण एवं विकास कार्यों को लेकर भ्रांति फैलाने वाली खबर प्रकाशित होने से पंचायतों को नुकसान हो रहा हैं। विकास कार्यों में रूकावट पैदा हो रही हैं। सरपंचों का कहना है कि वे भारत के संविधान में मीडिया को दी गई अभिव्यक्ति की आजादी के पक्षधर हैं, लेकिन इसके साथ ही हम पत्रकारिता के नैतिकता के मापदण्डों और रिपोटिंग में निष्पक्षता और संतुलन बनाये रखने के हिमायती भी हैं। बाक्स सरपंचों ने विकास कार्य में बाधा डालने का आरोप लगाया ग्राम पंचायत झोडियाबाडम सरपंच का कहना है कि सडक निर्माण कार्य जो हो रहा है। उसके संबंध में ग्रामीणों से चर्चा किये बगैर फोटो खीच कर मनमाने ढंग से खबर छापने के विरोध में हम कलेक्टर को ज्ञापन सौपने आये है। ग्राम पंचायत पोन्दुम सरंपच ने बताया कि गांव में मीडियाकर्मियों द्वारा रिपोटिंग के वक्त जिस जगह सड़क बनाया गया है, उसके बारे में कहते है इस जगह सड़क नही बनना था। इसको क्यों बनाया गया है।
निर्माण कार्यों के विरूद्ध गलत खबर छापते है इसके विरोध में कलेक्टर सर को ज्ञापन सौपने आये है। पंचायत कावडगांव सरपंच ने बताया कि पंचायत द्वारा स्वीकृत विकास कार्य में रोक लगाने की मंशा से पत्रकारों द्वारा गलत खबर प्रकाशित कर ग्राम पंचायत की छवि धूमिल करने का काम किया जा रहा है। इसके विरोध में हम कलेक्टर को ज्ञापन सौपने आये है। पंचायत बालूद सरपंच का कहना है कि उनके द्वारा लगातार गांव के विकास में पंच, सरपंच, ग्रामीण मिलकर काम कर रहे है। मगर पत्रकारो द्वारा गलत तरिके से खबर छाप कर विकास कार्य में रूकावट पैदा करने का काम किया जा रहा है। जिसके विरोध में कलेक्टर सर को ज्ञापन सौपने आये है। कलेक्टर को ज्ञापन सौपते समय गंाम पंचायत कावडगाव, मुरकी, पोन्दुम, चितालूर, जारम, कावडगांव, मेटापाल, झोडियाबाडम, बालूद, मटेनार, मेण्डोली, के सरपंच एवं ग्रामीण उपस्थित थे।।
0 Comments