कांग्रेस सरकार का ढाई साल पूर्ण जनता से किया गया वादा पूरा नही किया गया...राजेश यादव




 कोरोना काल में राशन तो नही घर-घर शराब पंहुचाया

कटघोरा(IBN-24NEWS)भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय व प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय जी के मार्गदर्शन में भूपेश बघेल के ढाई साल पर उसके कथनी और करनी पर भाजयुमो जिला के नेतृत्व में कटघोरा मण्डल में झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यक्रम योजना प्रभारी राजेश यादव के मुख्य आतिथ्य में ग्राम चौपाल लगाकर क्या हुआ तेरा वादा ढाई साल का हिसाब दो ग्रामीणों को कांग्रेस सरकार का विफलताओं से अवगत कराया। ज्ञात हो कि कांग्रेस के भूपेश सरकार का ढाई वर्ष पूरा हो गया है किंतु उन्होंने घोषणा पत्र में जो शामिल किया था। उसे पूरा कर पाने में पूरी तरह से असफल है भाजपा कार्यकर्ताओं ने जनता के बीच जाकर जन-जन को भूपेश सरकार के कथनी और करनी में अंतर बतला रहे हैं ज्ञात हो कि कांग्रेसी सरकार ने सत्ता में आने से पहले तरह-तरह का वायदा किया था सत्ता में आते ही गिरगिट की तरह रंग बदल दिया। किसानों का कर्जा माफ बिजली बिल हाफ, शिक्षित बेरोजगारों का बेरोजगारी भत्ता 25 सौ, विधवा पेंशन व सामाजिक सुरक्षा पेंशन 15 सौ रूपये देने का वादा किया था। शराब भट्टी पूरी तरह से बंद करने का किंतु किसी भी वादों को पूरा करने में सफल नहीं हो पाया। बल्कि कांग्रेस सरकार ने घर-घर शराब पहुंचाने का ठेका ले रखा है यहां यह बताना लाजमी होगा कि महासमुंद जिले के एक ही परिवार के 6 लोगों ने शराबी पति के कारण ट्रेन में कट कर जान दे दिए ।ऐसे बहुत सारे उदाहरण है जिससे शराब के कारण परिवार काल कवलित हो रहा है ।किंतु कांग्रेस सरकार द्वारा शराबबंदी पर कोई विचार नहीं कर रहा है । भाजपा के केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री आवास भरपूर मात्रा में छत्तीसगढ़ सरकार को दिया है किंतु छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार प्रधानमंत्री आवास बनाना नही चाहती है ।जो झुग्गी झोपड़ी में है वह झुग्गी झोपड़ी में ही रहे जबकि नरेंद्र मोदी ने 2024 तक देश में कोई भी झुग्गी झोपड़ी नहीं रहेगा ऐसा उनका प्रयास है। किंतु छत्तीसगढ़ राज्य की भूपेश सरकार प्रधानमंत्री आवास पर रोड़ा अटका है बैठी है। आयुष्मान भारत में गरीबों को 5 लाख रुपए तक इलाज मुफ्त हो सकता है। किंतु आयुष्मान भारत को भी भूपेश सरकार ने रोक लगा दिया था। सवाल तो पूछे जाएंगे भूपेश सरकार जी और आपको सवाल देना होगा क्या हुआ तेरा वादा ढाई साल का हिसाब दो भूपेश सरकार जी इस दौरान भाजपा जिला मंत्री संजय शर्मा ने भी संबोधित करते हुए कांग्रेस सरकार के विफलताओं को अवगत करवाया उन्होंने कहा कि भाजपा के रमन सिंह सरकार ने छत्तीसगढ़ का विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। नवनियुक्त भाजयुमो मंडल अध्यक्ष समजीत सिंह सैनी के नेतृत्व में यह कार्यक्रम आयोजित की गई थी। इस दौरान ग्रामीणों के साथ रंजीत सिंह,ईश्वर यादव, संजय डिक्सेना, तुषार साहू सहित बहुत सारे कार्यकर्ता व ग्रामीण महिलाएँ उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments