कोरबा (IBN 24 NEWS) राष्ट्रीय राजमार्ग-कोरबा बिलासपुर मार्ग चैतमा मे रोड मे बरसात के कारण गाड़ी फसने से करीब दो किलोमीटर लंबा जाम लगने से राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा, करीब तीन घंटे तक आवागम पूरी तरह अवरुद्ध हो गईं थी,चैतमा मार्ग मे छोटी पुलिया का निर्माण चल रहा है, जिसका एक तरफ का निर्माण हुआ, पुलिया का एक हिस्से का निर्माण का कार्य चल रहा है, जिसके कारण मुरुम पटक दिया गया है, जिससे लगभग रोज जाम की स्थिति निर्मित हो रही है,छोटी पुलिया के निर्माण के कारण रोजाना जाम लग रहा है। सड़क पर गड्ढे होने के कारण वाहनों को बेहद धीमी गति से चलना पड़ता है।
वाहनों की लंबी कतार लग जाती है, निर्माणाधीन छोटी पुलिया मे बरसात के पहले मिट्टी के भराव करने का काम हुआ जिसके कारण सड़क दलदल नुमा हो गईं है जिसके कारण मिट्टी मे एक ट्रक फसने के कारण बिलासपुर कोरबा मार्ग के चैतमा मे वाहनों की कतार लगी रही, हालांकि पुलिसकर्मीयों द्वारा मार्ग के निकट यातायात व्यवस्था को सुचारू करा रहे थे,यात्रियों का कहना है कि बदहाल सड़क व्यवस्था के कारण ये स्थिति निर्मित हो रही है,विभाग को क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत करनी चाहिए, ताकि लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े, फोर लाइन क़ो गति देने वाली कम्पनी दिलीप बिल्डकॉम कम्पनी के मदद ले कर रास्ट्रीय राजमार्ग मे गिट्टी डाल कर मार्ग क़ो आवागम के लायक बनाया गया,बताना लाजमी होगा की डुमर क्छार से कटघोरा तक पूरी तरह खराब कब कहा जाम लग जाए कहा नहीं जा सकता, फिर भी सड़क निर्माण इस ओर ध्यान नहीं दे रही है
0 Comments