संवाददाता : घनश्याम वैष्णव की खास रिपोर्ट
मुंगेली(IBN 24NEWS )कांग्रेस के जननायक नेता माननीय श्री राहुल गांधी के जन्मदिन पर युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पूर्ण चंद कोको पीढ़ी , जिला अध्यक्ष राजेश छैदेइया के निर्देश नुसार लोरमी युवा ब्लॉक कांग्रेस के द्वारा वृक्षा रोपण किया गया तथा देखभाल की सपथ लिया गया । राहुल गांधी के जन्मदिन पर कांग्रेस नेता एवम कार्यकता सेवा दिवस के रूप में मना रहा है । कांग्रेस कहि राशन , कहि वृक्षा रोपण तथा ब्लड डोनेट का कार्य कर रहा है । जिसमे युवा नेता प्रमोद साहू, धीरेंद्र घृतलहरे , नीलेश ध्रुव , हरीश साहू , दिलीप कुमार ,धानु साहू, ललित साहू, राजा साहू, सभी लोरमी युवा कांग्रेस साथी उपस्थित थे । पेड़ लगाओ जीवन बचाओ ।
0 Comments