कोरबा जिले के पंचायत पिपरिया में आबकारी विभाग के सह पर क्षेत्र में बिक रहा अंतर्राज्यीय अवैध शराब..!



 आबकारी विभाग के सह पर क्षेत्र में बिक रहा अवैध शराब

 कोरबा(IBN-24NEWS)पोड़ी उपरोड़ा तहसील के पिपरिया क्षेत्र में धड़ल्ले से अवैध शराब का खेल चल रहा है, जहां विदेशी मदिरा से लेकर कच्ची मदिरा का का बिक्री बेखौफ देखा जा रहा है। जिसमे बुजुर्ग युवा सहित नाबालिक भी इस बहती नदी में डुबकी लगा रहे हैं। जिसकी गुप्त सूचना आबकारी विभाग को दिए जाने पर तत्काल संबंधित शराब बिक्रेता तक इसकी जानकारी पहुचते देर नहीं लगती। जिससे लोग इस तरह से बिक रहे अवैध शराब पर कोई जानकारी या शिकायत विभाग को नहीं देना ही उचित समझते हैं। 



 अगर पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड के पिपरिया क्षेत्र में बिक रहे अवैध शराब की बात करें तो पिपरिया में ही शराब माफिया मुख्य रूप से सक्रिय है .पिपरिया से ही अंतर्राजीय शराब को छत्तीसगढ़ के विशेष कर पिपरिया , दुल्लापुर, सेन्हा , पुटीपखना , रानीअटारी , विजयवेस्ट , जलके तनेरा शहित दर्जनों गांवों में पहुंचाने का कार्य किया जाता है.! सभी जगह खुलेआम अवैध शराब बिक रही है। लगातार क्षेत्र में बिक रही अवैध शराब की सूचना पर भी सम्बंधित विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। अपितु क्षेत्र के जागरूक जनों द्वारा क्षेत्र में बिक रहे खुलेआम विदेशी शराब के संबंध में सम्बंधित विभाग को सूचना दिए जाने के चंद मिनट बाद संबंधित व्यक्ति से इस बात को लेकर झगड़ा होना तय हो।



 विडंबना है की पुलिस को करना पड़ रहा आबकारी की कार्रवाई

 संबंधित थाना पसान को लगातार इन दिनों आबकारी का काम करना पड़ रहा है। वहीं अगर आबकारी विभाग के टीम कार्रवाई के नाम पर आकर महज चंद गिने चुने जगहों पर जाकर अपना खाना पूर्ति कर निकल पड़ते हैं। टीम विशेष कर पिपरिया के किराना दुकानों के साथ पसान क्षेत्र के कुछ ढाबा पर दबिश की कार्रवाई करती है। ग्रामीणों में पनप रहा है आक्रोश लागतार धड़ले से बनने के साथ ही साथ बिक रहे अवैध शराब को लेकर क्षेत्र के जागरूक लोगों में आक्रोश है। लगातार उच्च अधिकारियों तक को शिकायत किया जाना पाया गया है। अगर समय रहते इस ओर उचित कार्रवाई नहीं किया गया तो इसका आने वाले समय में भयावह परिणाम देखने को मिल सकता है।

Post a Comment

0 Comments