कोरबा/पोड़ी उपरोड़ा (IBN-24NEWS) मानसून से पूर्व प्रशासन के आदेश पर रेत घाटों पर प्रतिबंध लगा हुआ है। प्रतिबंध के बाद भी रेत माफियाओं की सक्रियता कम नहीं हुई है। बंद हो चुके रेतघाटों से अवैध रेत उत्खनन कर उसका परिवहन किया जा रहा है। खास बात तो यह है कि रेत लोड ट्रैक्टर मेन रोड से गुजर रहे हैं। सिर्री बम्हनी नदी व दुल्लापुर हसदेव नदी में पिपरिया के स्थानीय रेत माफियों के द्वारा अवैध रूप से परिवहन कर रेत उत्खनन किया जा रहा है। बताया जा रहा की रेत माफिया के साथ साथ ये अंतर्राजीय शराब माफिया भी है...!
दरअसल पोड़ी उपरोड़ा तहसील अंतर्गत उपतहसील पसान के ग्राम पंचायत पिपरिया , सिर्री , बम्हनी नदी , दुल्लापुर हसदेव नदी में अवैध उत्खनन करने का मामला प्रकाश में आया है। जहां से रेत परिवहन हो रहा है वहा खदान ठेकेदार को स्वीकृत है किंतु ठेकेदार द्वारा नियमो का पालन करते हुए रेत उत्खनन नही किया जा रहा बल्कि पिपरिया के स्थानिय रेत व शराब माफियाओं द्वारा लगातार रेत का उत्खनन व भंडारण किया जा रहा है !
पंचायत पिपरिया के आसपास के रेत घाटो पर दिन और देर शाम रात तक नदी से अवैध रेत निकाली जा रही है। कई लोगों का कहना है कि यह काम जिम्मेदार लोगों के संरक्षण में हो रहा है। सूत्रों की माने तो यह अवैध उत्खनन का खेल मिलीभगत से हो रहा है। रेत माफियाओं पर कभी कार्रवाई होती भी है तो छोटी मोटी कार्रवाई कर छोड़ दिया जाता है। इसके चलते इनके हौसला और बुलंद हो गए हैं। नदी से रोजाना सैकड़ों ट्रैक्टर रेत का उत्खनन कर परिवहन किया जा रहा है। जिससे शासन को लाखों रुपये के राजस्व का नुकसान हो रहा है। रेत उत्खनन दिन रात मजदूरों के माध्यम से किया जा रहा है और नदी से अधिक रेत निकाल कर रेत को वैध बनाने के लिए सरकारी स्थानो जैसे स्कूल एवम अलग अलग जगह में ढंप किया गया है जिससे की बारिश के समय इसे अधिक से अधिक दामो में बेचा जा सके...!
0 Comments