बांकी मोंगरा (IBN24NEWS) डीजल- पेट्रोल की बढते दाम को लेकर बांकीमोंगरा के पेट्रोल पंप के पास कांग्रेसियों ने किया विरोध प्रदर्शन।प्रदेश कांग्रेस कमेटी व जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार महंगाई के विरोध में । ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बांकीमोंगरा के द्वारा कटघोरा रोड लंबाचाल स्थित तरुण फ्यूल्स के पास नारेबाजी करते हुए 3 घंटे तक धरना प्रदर्शन किया गया । बांकीमोंगरा के कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष गणेश दास मंहत व नगर पालिक निगम कोरबा के एल्डरमैन परमानंद सिंह ने बताया की केन्द्र सरकार के द्वारा पेट्रोल व डिजल की बढते दामों के खिलाफ और ईधनों की कीमतों में की गई बढोतरी को वापस लेने की मांग को लेकर कांग्रेस आज पुरे प्रदेश भर में पेट्रोल पंपों के सामने प्रतीकात्मक विरोध प्रदर्शन कर रही हैं । इन संकेतिक विरोध प्रदर्शनों के दौरान पेट्रोल-डिजल , रसोई गैस की कीमतों में हो रहे निरंतर वृद्धि , अभूतपूर्व आर्थिक मंदी , बढ़ते बेरोजगारी और अन्य जरूरी वस्तुओं की आसमान छुती दामों से आम जनता को हो रहे परेशानियों की तरफ ध्यान आकर्षित किया जाएगा । पीएम सरकार के द्वारा पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढोतरी का दौर दौरा जारी है । मई माह में गरीब 15-17 बार पेट्रोल के दाम बढ़ चुके हैं । जिसके वजह से एक लीटर पेट्रोल की कीमत 100 रुपये से पार हो गए । विरोध प्रदर्शन में बांकीमोंगरा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष गणेश दास मंहत , नगर पालिक निगम कोरबा के एल्डरमैन परमानंद सिंह , शैलेंद्र मिश्रा , नवल पंडित , सुनील पांडे , बांकीमोंगरा ब्लॉक कांग्रेस महिला अध्यक्ष सावित्री चौहान , पुजा मंहत , छत बाई चौहान , एवं कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहे ।
0 Comments