वनपरिक्षेत्र पाली के कोकमा जंगल मे घटिया सीमेंट से 28 लाख के स्टापडेम निर्माण की खबर से हड़बड़ाया कटघोरा वनमंडल, अब एसीसी सीमेंट की आपूर्ति कर सस्ते सीमेंट को आनन- फानन में खपा रहे



कोरबा-पाली (IBN-24NEWS)कटघोरा वनमंडल के पाली वनपरिक्षेत्र अंतर्गत जेमरा सर्किल के बगदरा बीट में कोकमा (आराडबरा) नाला में करीब 28 लाख के स्टापडेम का निर्माण कार्य बीते एक दो दिन पूर्व ही प्रारंभ किया गया है जिसमे अधिकारियों की मिलीभगत से निर्माणकर्ता ठेकेदार द्वारा उक्त कार्य के लिए हाईटेक एवं पॉवर प्लस जैसे बेहद सस्ते सीमेंट की आपूर्ति की गई और घटिया कार्य को अंजाम दिया जा रहा था। उल्लेखनीय है कि निर्माण कार्यों के मजबूती के लिए 53 ग्रेड सीमेंट जैसे- लाफार्ज, अल्ट्राटेक, एसीसी, सेंचुरी गोल्ड, डालमिया और डबल बुल का उपयोग होना है लेकिन ठेकेदार द्वारा बेहद हल्का 32 ग्रेड का हाईटेक एवं पॉवर प्लस सीमेंट को उपयोग में लाया जा रहा था जिसकी बाजार भाव थोक में 130- 140 व चिल्हर 160- 170 रुपए भाव है जिसमे राखड़ की मात्रा काफी अधिक होने के अलावा उपयोग करने से निर्माण की गुणवत्ता व टिकाऊपन की भी कोई गारंटी नही रहती। इस प्रकार अधिकारियों के मिलीभगत से ठेकेदार गुणवत्ताहीन कार्य को बेखौफ अंजाम दिया जा रहा था। घटिया निर्माण की जानकारी मिलने पर वेबपोर्टल एवं सोशल मीडिया के माध्यम से 



"कटघोरा वनमंडल में कराए जाने वाले निर्माण कार्यों का कोई माई- बाप नही..! घटिया सीमेंट, जंगल के पत्थरों की गिट्टी, नदी से रेत निकालकर दिया जा रहा स्टापडेम के घटिया निर्माण को अंजाम, भ्रष्ट्राचार चरम पर"

 शीर्षक से खबर जारी किया गया था जिससे हड़बड़ाए कटघोरा वनमंडल के अधिकारियों द्वारा निर्माण स्थल पर एसीसी सीमेंट की आपूर्ति कराई गई है और सस्ते हाईटेक एवं पॉवर प्लस सीमेंट को आनन- फानन में स्टापडेम निर्माण के बेस कार्य मे खपाया जा रहा है। विदित हो कि पाली रेंज में कोकमा नाला पर 64 लाख के 2 स्टापडेम निर्माण के लिए कटघोरा वनमंडल द्वारा ठेकेदार को 1969 बैग सीमेंट, 267 घनमीटर 20 एमएम एवं 40 एमएम का 38 घनमीटर गिट्टी के लिए कुल 8 लाख 71 हजार 531 रुपए का अग्रिम भुगतान किया जा चुका है। जिसमे अधिकारियों के मिलीभगत से ठेकेदार द्वारा निर्माण में घटिया निर्माण खासकर सस्ते एवं घटिया सीमेंट का धड़ल्ले से उपयोग किया जा रहा था। वर्तमान में भी शेष बचे हल्के सीमेंट को बेस कार्य में जल्दबाजी में खपाने के साथ 40 एमएम क्रशर गिट्टी के स्थान पर मजदूरों के माध्यम से 1 हजार रुपए प्रति ट्रेक्टर की दर से स्टापडेम निर्माण स्थल के समीप से ही पत्थर तोड़वाकर निर्माण में प्रयुक्त किया जा रहा है। जहां मजदूरों को 70 ट्रेक्टर गिट्टी तोड़ाई का कार्य सौंपा गया है। 


 ठेकेदार ऊपर तक सेटिंग की बात कहते फिर रहा :-स्टापडेम निर्माण कार्य के लिए नियोजित ठेकेदार के हौसले घटिया निर्माण कार्य को लेकर काफी बुलंद है और वे गुणवत्ताहीन कार्य को लेकर वनविभाग के उच्चाधिकारियों तक सेटिंग होने की बात कहते फिर रहे है। जाहिर सी बात है कि बिना संरक्षण व सांठगांठ लाखों के घटिया निर्माण को कतई अंजाम नही दिया जा सकता।


Post a Comment

0 Comments