कमलेश कुर्रे जिला उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी अनुसुचित जाति विभाग (ग्रामीण)एवं महामंत्री ब्लॉक कांग्रेस कमेटी हरदी बाजार ने KJCL धतुरा से मांग किया है
हरदीबाजार (IBN24NEWS)/ पिछ्ले 2 वर्षो से कोरोना ने विकराल रूप धारण किया है ऐसे स्थिति मे KJCL कंपनी धतुरा के द्वारा CSR मद से विगत दिनों अपने प्रभावित क्षेत्र के ग्राम पंचायत जैसे धतुरा, जोरहा डबरी, बुडगहन, कोरबी, एवं छुईहापारा मे सेनेटाइजर एवं कीट कोरोना महामारी से निजात के लिए वितरण किए है मै उसका स्वागत करता हूँ लेकिन मै आपको अवगत कराना चाहता हूं पिछ्ले वर्ष दिसंबर मे आपके द्वारा प्लांट के विस्तार के सम्बंध मे जनसुनवाई रखा गया था।
मै उस जनसुनवाई मे आपका समर्थन मे लेटर पेड भी जमा किया हूं जो संलग्न है साथ ही ग्राम पंचायत खम्हरिया के तलाब जो प्लांट वाशरी के डस्ट से खराब हो रहा है कि छाया चित्र भी संलग्न है लेकिन उसके बाउजुद आपके द्वारा ग्राम पंचायत खम्हरिया एवं ढोलपूर भी प्रभावित क्षेत्र मे आता है लेकिन इन ग्राम पंचायतों मे क्यों नही वितरण किया गया मै कमलेश कुर्रे KJCL धतुरा को यह मांग करता हूँ की अपने प्रभावित जितने भी क्षेत्र है वहा CSR मद से सेनेटाइजर छिड़काव किया जाय साथ ही गरीब तबके लोग जो इस महामारी से उनका कोई काम धाम नही चल रहा ऐसे लोगों को राशन कीट का वितरण भी किया जाना चाहिए।
संवाददाता : हीरा दास महंत।
0 Comments