लॉकडाउन में जारी दिशा- निर्देश का उल्लंघन कर देर शाम तक खोल रखा था किराना दुकान, पुलिस ने की कार्यवाही





कोरबा/पाली(IBN24NEWS) जिला पुलिस प्रशासन के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में पाली पुलिस द्वारा कोविड 19 संक्रमण के रोकथाम को लेकर और लाकडाउन में जारी दिशा- निर्देश का पालन कराने थाना क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग एवं गश्ती करते हुए जारी नियमो का उल्लंघन करने वालो पर सख्ती से कार्यवाही की जा रही है।बीते 30 अप्रैल को भी पाली थाना प्रभारी निरीक्षक लीलाधर राठौर अपने मातहम अधिकारी- कर्मचारी के साथ ग्रामीण क्षेत्र के पेट्रोलिंग पर निकले थे जहां ग्राम फुलवारीपारा  निवासी घनश्याम पटेल पिता सोनाराम पटेल 35 वर्ष, देर शाम करीब 8:30 बजे अपने किराने की दुकान खोल बेपरवाह होकर लोगों को सामान की बिक्री करते हुए पाया गया, जहां मौके पर पहुँचे थाना प्रभारी ने दुकानदार द्वारा खुलेआम लोगों को सामान बिक्री करते हुए किसी भी प्रकार से कोविड 19 के तहत जारी गाइड लाईन का पालन नही करते हुए और लॉक डाउन का खुलेआम उलंघन करना पाया गया,जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए किराना दुकान को सील करते हुए और जारी दिशा- निर्देश का पालन नही करने वाले किराना व्यवसायी के खिलाफ अपराध क्रमांक 90/ 2021, धारा 269 भादवि. कायम कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।थाना प्रभारी श्री राठौर ने आमजन से अपने अनुरोध में कहा है कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए बेवजह घर से बाहर निकलकर न घूमे तथा अतिआवश्यक व आपातकाल स्थिति में विधिवत पास बनवाकर घर से बाहर जाएं साथ ही ऐसा कोई भी कार्य न करें जिससे कोविड 19 महामारी के संक्रमण को फैलने में मदद मिले।अतः लाकडाउन का उलंघन करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ अपराध दर्ज कर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments