मुंगेली(IBN24NEWS)/ युवा पत्रकार व मुंगेली जिला संवाद दाता ने कोरोना से जीता जंग। अस्पताल में मरीजो को बिस्तर नही मिल रहे है ऐसे समय मे होम आइसोलेशन का महत्व काफी बढ़ गया है होम आइसोलेशन में रहने वाला युवा पत्रकार कोरोना के खिलाफ जंग जीत गया ।इनमे उनकी खुद की भारी मेहनत एवम सूझबूझ रोज सुबह शाम को योग प्राणायाम अनलोम विलोम और पेट के बल लेट कर ऑक्सीजन की आपूर्ति घर पर ही करता रहा । बता दे बीते दिनों युवा पत्रकार सर्दी , बुखार एवम खासी से ग्रस्त था ।उसके बाद अपने नजदीकी स्वास्थ केंद्र जाकर टेस्ट कराया । टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव बताया गया ।डॉक्टर के सलाह से उचित दवा दिया गया ।जिससे युवा पत्रकार घनश्याम वैष्णव को राहत मिला । डॉक्टर के निर्देश पर काढ़ा एवम उचित दवा के साथ साथ घरेलू दवा लांग कपूर अजवाइन की पोटली बनाकर युवा पत्रकार घनश्याम वैष्णव को संघते रहे ।इस तरह करने से 15 दिन बाद काफी सुधार दिखाई देने लगा । यह उदाहरण उन लोगो के लिए और जरूरी है जो काम लक्षण आने पर भी हॉस्पिटल की तरफ भागते है वह लोग डॉक्टर की सलाह हॉस्पिटल ना जाकर घर पर ही इलाज कर सकते है ।और कोरोना से जंग जीत सकते है ।
कोरोना हारेगा , देश जीतेगा ।
Stay home ,stay safe .
0 Comments