लोरमी पुलिस को बड़ी कामयाबी लॉक डाउन में 52 परी के दीवाने हुये पुलिस के गिरफ्त में ।



मुंगेली(IBN24NEWS)/ लोरमी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी लॉक डाउन में 52 परी के दीवाने हुए पुलिस की गिरफ्त में ।मुंगेली पुलिस अधीक्षक अरविंद कुजूर के कुशल निर्देश में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी एवम अनुभागीय अधिकारी पुलिस नवनीत कौर के मार्गदर्शन पर लोरमी थाना प्रभारी आलोक सुबोध के द्वारा जुआ सत्ता के विरूद्ध मुहिम के तहत मुखबिर की सूचना पर बताये गये स्थान भाटापारा खार लोरमी में घेरा बंदी कर रही थी जो कुछ जुआरी पुलिस को देखकर भाग गए । मौके पर कुछ जुआरी मनोज शर्मा , कोमल साहू , पुरोशतम यादव , विनय साहू , आंनद गुप्ता के कब्जे में 24 हजार दो सौ एवम 52 पति ताश बोरा , इमरजेंसी लाइट मोबाइल , मोटरसाइकिल कीमत लगभग 3 लाख 97 हजार 200 को जब्त किया ।11 जुआरी मौके से फरार हो गये ।उनके खिलाफ जुआ एक्ट समेत महामारी अधिनियम की धारा 3,4 के तहत अपराध दर्ज किया है ।

Post a Comment

0 Comments