खेत के बबूल के पेड़ पर युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या




खरौद/जांजगीर(IBN24NEWS)/ खरौद तिवारी पारा के नहर के पास खेत मे बबूल के पेड़ पर लटकते हुये पाया गया जिसकी सूचना थाना शिवरीनारायण में दी गई थी जिसे 112 की टीम मौके में आकर निरीक्षण कर थाना पुलिस के द्वारा पंचनामा कर विवेचना जारी किया गया ।



मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम अवधेश यादव उम्र 18 पिता दिलीप यादव

बताया जा रहा है मौत का कारण अज्ञात बताया जा रहा है



संवाददाता / विकास शर्मा की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments