चैतमा/पाली(IBN24NEWS)/ 62साल की बुजुर्ग महिला गीता शर्मा ने कोरोना से जीती जंग... ऑक्सीजन लेवल भी गिर चुका था होम आइसोलेशन में रहने वाली । चैतमा निवासी 62 वर्ष की बुजुर्ग महिला कोरोना के खिलाफ जंग जीत गई हैं देश के अस्पतालों में मरीजों को बिस्तर नहीं मिल रहे हैं।ऐसे में होम आइसोलेशन का महत्त्व काफी अधिक बढ़ गया है। होम आइसोलेशन में रहने वाली ग्राम चैतमा की एक 62वर्ष की बुजुर्ग महिला कोरोना के खिलाफ जंग जीत गई हैं. इसमें उनकी खुद की भारी मेहनत और लगन रही, रोज सुबह और शाम घर मे ही प्राणायाम लोम विलोम, और पेट के बल लेट के आक्सीजन की आपूर्ति घर मे ही करती रही,बता दे गीता शर्मा हाई ब्लड प्रेशर की पेशेंट और कोलेस्ट्राल(दिल की मरीज )की मरीज थी.बीतेदिनों से सर्दी खांसी और बुखार से ग्रस्त थी,उसके बाद बिलासपुर के डॉक्टर कालवीट की सलाह ली गईं और सिटी स्केन और अन्य टेस्ट कराया गया जिसमे डॉक्टर ने पोजेटिव बताया, डॉक्टर के सलाह से उचित दवा दिया गया जिससे गीता शर्मा क़ो राहत हुआ, डॉक्टर द्वारा बताए अनुसार गीता शर्मा ने पेट के बल सुलाया, और अन्य एक्सर साइज, समय समय पर किया गया,काढ़ा,और डॉक्टर की उचित दवाई के साथ घरेलू दवा लॉन्ग, कपूर, अजवाइन की पोटली बनाकर गीता शर्मा को सुंघाते रहे, इस तरह करने से 12 दिन बाद काफी सुधार दिखाई देने लगा, यह उदाहरण उन लोगों के लिए और अधिक जरूरी है जो कम लक्षण आने पर ही हॉस्पिटल की तरफ भागने लगते हैं. वे लोग भी डॉक्टर की सलाह लेकर हॉस्पिटल ना जाकर घर पर ही इलाज कर सकते हैं.
0 Comments