हर वार्ड 12 मई को अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया जाता है इस कोरोना काल मे ये दिन और भी खास हो गया।

 



हर साल 12 मई को अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया जाता है. कोरोना काल में ये दिन और भी खास हो गया है. देशभर की नर्सें इस समय मरीजों की सेवा में जीजान से जुटी हुई हैं। खुद की जान जोखिम में डालकर ये नर्सें मरीजों की दिनरात देखभाल कर रही हैं।कोरोना के खिलाफ इस जंग में नर्सेज़ अहम भूमिका निभा रही हैं. नव भारत आज आपको एक ऐसी ही नर्स से रू-ब-रू कराने जा रहा है। जो कोरोना काल में अपनी जान की परवाह न करते हुए भी समाज और देश के प्रति अपना दायित्व निभा रही हैं. हम बात कर रहे हैं चैतमा प्रथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ सरिता लहरे(NS)अर्चना राठौर (CHO)भावना खुटे (CHO)की, जिन्होंने कई कोरोना संक्रमित महिलाओं की सुरक्षित डिलीवरी कराई है।


नर्स सरिता लहरे की बेहद सरल तरीके से अपने किए हुए कार्यों को बताती हैं।वे फिलहाल कोरोना संक्रमित गर्भवती महिलाओं के प्रसव कराने वाली टीम में हैं।ऑपरेशन थियेटर में जब किसी कोरोना संक्रमित महिला का ऑपरेशन कर प्रसव कराया जाता है, तो सरिता लहरे और उनकी पूरी टीम ही नर्सिंग के लिए होती हैं. चैतमा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मे पदस्थ सरिता लहरे कहती है की उन्हें गर्व है कि वे कोविड मरीजों की सेवा कर पा रही हैं,कोरोना संक्रमित महिलाओं का प्रसव कराने वाली नर्स सरिता लहरे ने इस लड़ाई में सभी नर्सों की भूमिका अहमकोरोना के डर से जहां आज लोग अपने घरों में कैद हो चुके हैं, दोस्त-रिश्तेदार एक-दूसरे से मिलने में परहेज कर रहे हैं, ऐसे दौर में सरिता लहरे और उनकी पूरी टीम उनके जैसी सैकड़ों नर्सें अपना फर्ज निभा रही हैं ऐसी विषम परिस्थिति में नर्सें इसे सिर्फ ड्यूटी की तरह नहीं, बल्कि देश प्रेम के जज्बे से निभा रही हैं  सरिता लहरे और उनके साथ उनका पूरा परिवार इस दौरान पूर्व मे कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुका है. फिलहाल सभी रिकवर हो चुके हैं. सरिता लहरे कहती हैं कि निगेटिव आते ही मैने ड्यूटी ज्वाइन कर ली थी. पहले थोड़ा डर लगता था, लेकिन अब बिल्कुल नहीं लगता है. ये सभी के लिए एक मौका है खुद को साबित करने का और लोगों की सेवा करने का. सरिता लहरे नर्स डे के दिन सभी नर्सों से कहती हैं कि वे भी निडर होकर खुद को सुरक्षित रखकर अपना काम पूरी ईमानदारी से करें, इ एस आई सी हॉस्पिटल कोरबा के जनरल वार्ड 10 मे नर्स डे के उपलक्ष मे इनके द्वारा मरीजों क़ो फल और बिस्किट वितरण किया गया।

Post a Comment

0 Comments