मनमानी....! कोविड ड्यूटी निभा रहे कर्मियों द्वारा बिना परीक्षण युवक को बता दिया कोरोना संक्रमित और घर के बाहर चस्पा कर दिया होम आइसोलेटेड का नोटिस, चिकित्सीय परीक्षण में रिपोर्ट आया निगेटिव





कोरबा/पोड़ी उपरोड़ा(IBN24NEWS) / इसे मनमानी नही तो और क्या कहेंगे कि कोविड ड्यूटी निभा रहे कर्मियों द्वारा बिना परीक्षण जिस युवक को कोरोना संक्रमित बता और बकायदा उसके घर के मुख्य द्वार पर होम आइसोलेटेड संबंधी नोटिस चस्पा कर दिया, जिसके चंद घँटे बाद ही कराए गए चिकित्सा परीक्षण में युवक का रिपोर्ट निगेटिव आया। भय भरे माहौल में इस मनमानी को लेकर युवक एवं उसका परिवार काफी आहत है।



सूत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के पोड़ी उपरोड़ा विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत कोरबी (सिंघिया) में प्रकाश महंत 27 वर्ष एवं उसका परिवार निवासरत है। बीते 27 अप्रैल को कोरबी पंचायत की सचिव मेहरून निशा एवं प्राथमिक शाला कोरबी में पदस्थ एक शिक्षक जिनकी ड्यूटी प्रशासन द्वारा कोविड 19 हेतु लगाई गई है, एकाएक प्रकाश महंत के घर पहुँचे और उसे कोरोना संक्रमित होना बताया गया तथा युवक के घर के मुख्य द्वार पर कोरोना पॉजिटिव होने संबंधित होम आइसोलेशन का एक पत्र चस्पा कर चले गए। उधर कोरोना संक्रमित बताए जाने से हड़बड़ाए युवक प्रकाश आनन- फानन में महोरा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचा और अपना कोविड परीक्षण कराया जहां चिकित्सकों ने उसका रिपोर्ट निगेटिव होना बताया जिसके बाद युवक एवं उसके परिवार ने राहत की सांस ली, लेकिन कोविड ड्यूटी निभा रहे उक्त कर्मियों के कृत्य से यह परिवार काफी आहत हुआ है। वर्तमान कोरोना संक्रमण के खौफनाक हालात को लेकर चारो ओर भय का माहौल व्याप्त है और लोगबाग दहशत के साए में जीवन व्यतीत कर रहे है, दूसरी ओर किसी स्वस्थ व्यक्ति को बिना किसी स्वास्थ्य परीक्षण के कोरोना संक्रमित होना बताया जाना एक प्रकार से भय का माहौल निर्मित करने जैसा है। इस दिशा पर प्रशासन को ध्यान देने की महती आवश्यकता है।

Post a Comment

0 Comments