मुस्किल वक्त मे भी बीजेपी का राजनीतिक रोटी सेकने का प्रयास निन्दनीय - कुर्रे




कोरबा/हरदी बाजार (IBN24NEWS) जिला कांग्रेस कमेटी अनु.जाति विभाग (ग्रामीण) के उपाध्यक्ष एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी हरदी बाजार के महामंत्री श्री कमलेश कुर्रे ने कांग्रेस के साथियों सहित संयुक्त रूप से एक विज्ञप्ति जारी कर गत दिनों 

छ. ग. के बीजेपी नेताओं द्वारा किए गए धरना प्रदर्शन की कड़ी निंदा की है श्री कुर्रे ने कहा की आज पुरे देश कोरोना महामारी की संकट से जूझ रही है कोरोना की वजह से आम जन जीवन अस्त व्यस्त हो चुका है हमने बहुत से अपनों को खो दिया है! कितने परिवार बिखर गए है, ऐसे विसम स्थिति मे आम जन मानस की चिंता छोड़ बीजेपी राजनीति रोटी सेंकने मे लगी हुई है यह वक़्त राजनीति करने का नहीं है यह समय इंसानियत दिखाने का है, मिल जूल कर कोरोना से लडने का है! समस्त मानव जाति खतरे मे है! पुरा प्रदेश कोरोना महामारी से हताहत है! यदी बीजेपी अपने 15 वर्षो के कार्य काल मे पोस्टर और विज्ञापन के बजाय प्रदेश की चिकित्सा व्यवस्था सुधारने पर बल दिए होते तो आज हमारे प्रदेश की स्थिति कुछ और होती, बीजेपी के वे दिग्गज नेता जो धरना प्रदर्शन कर आम जनता के मन मे गलत भ्रम फैलाने का प्रयास कर रही है उन्हें स्वयं आत्म मंथन करने की आवश्यकता है कि उन्हों ने अपने कार्यकाल मे क्या किया है! आज छत्तीसगढ़ के मुखिया श्री भूपेश बघेल जी स्वास्थ्य मंत्री श्री टी एस सिंहदेव जी एवं राजस्व मंत्री श्री जय सिंह अग्रवाल जी और हमारे राज्य मंत्री एवं विधायक श्री पुरूषोत्तम कंवर जी के द्वारा दिन रात एक कर प्रदेश को कोरोना की चपेट से बाहर निकालने हर सम्भव प्रयास किया जा रहा है!


रिपोर्ट/हीरा दास महंत

Post a Comment

0 Comments