जटगा(IBN24NEWS) / कटघोरा वन मंडल के वन परी क्षेत्र जटगा के वन कर्मियों ने मिलकर तीन ग्रामीणों की अस्थाई झोपड़ी को जला दी झोपड़ी में रखें सारे सामान जलकर राख हो गए और उक्त ग्रामीणों को बहुत बड़ा नुकसान हुआ
जिसकी शिकायत जटगा पुलिस चौकी में लिखित तौर पर करते हुए पीड़ित गंगाराम पिता जगदेव सिंह जाति गोड़ ग्राम पंचायत केसलपुर आश्रित ग्राम बरभाठा के मूल निवासी है इन के सिवाय और समार सिंह पिता इतवार सिंह एवं शनिच राम पिता संपत सिंह केवल वह बरसात के समय गाय भैंस बकरी लेकर चराते हैं और नदी नाला कुआं में पानी सूख जाने पर सब नीचे अपने स्थाई ग्राम बरभाठा जाते हैं दिनांक 17 अप्रैल को 10:00 बजे वन कर्मी मंगल सिंह नायक अमृत कुवर राज एवं माया कुमारी पैकरा व अस्थाई चौकीदार विनोद कुमार गोड अपने दल बल के साथ वहां पहुंचे और बिना सूचना के अस्थाई झोपड़ी को जला दिया झोपड़ी में रखे बर्तन कपड़ा दाल चावल सब जलकर राख हो गए
पूछने पर अस्थाई चौकीदार अपने आप को रेंजर साहब का दर्जा देते हुए कहा कि शासन प्रशासन से पैसा मिलता है उक्त यह भी कहा की जो करना है जाओ कर लो पीड़ितों ने इसकी शिकायत करते हुए संबंधितो के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही की गुहार लगाई
0 Comments