01 मई से 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के समस्त युवाओं को कोविड-19 टीका लगवाने के निर्णय पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का आभार : साकेत वर्मा




कोरबा/कटघोरा(IBN24NEWS) / जब देश इस कोरोना जैसी विकट स्थिति से गुजर रहा है और लगातार कोरोनावायरस युवाओं को भी अपनी चपेट में ले रहा है। इस विकट समय पर प्रधानमंत्री मोदी जी का यह निर्णय निश्चित ही कोरोना के खिलाफ लड़ाई में मिल का पत्थर साबित होगा।


मैं युवाओं के साथ समस्त जनमानस से आग्रह करता हूं कि इस विकट समय में धैर्य और संयम बनाए रखते हुए अपने प्रधानसेवक देश के वैज्ञानिकों डॉक्टरो पर भरोसा रखें तथा शासन-प्रशासन द्वारा तय की गई कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए। अपनी बारी आने पर न सिर्फ स्वयं का टीकाकरण करवाएं बल्कि अपने परिवार, समाज, मित्र, वरिष्ठ जनों युवाओं को टीकाकरण के लिए प्रेरित करें तथा टीकाकरण केंद्र तक उन्हें ला कर टीका लगवाने में अपना सहयोग प्रदान करें।

हम सभी युवाओं की जागरूकता व सहयोग तथा समस्त जन द्वारा सुरक्षा के सारे उपाय का पालन जैसे नियमित मास्क लगाना सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना, समय-समय पर हाथ को सैनिटाइज करना। तब ही हम कोरोना वायरस को हराकर अपने देश को स्वस्थ व सुरक्षित कर सकते हैं।

मैं युवाओं से पुनः अपील करता हूं कि कोरोना वायरस को हराने के लिए अपनी बारी आने पर वैक्सीन अवश्य लगवाएं तथा औरों को भी प्रेरित करें।

Post a Comment

0 Comments