कोरोना नियंत्रण में प्रदेश सरकार फेल-संजय भावना
पाली: – भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर मंडल पाली के कार्यकर्ताओं ने छत्तीसगढ़ सरकार पर कोरोना नियंत्रण में फेल होने का आरोप लगाते हुए दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए अपने घरों के सामने तख्ती बोर्ड लगाकर धरना प्रदर्शन किया।
छत्तीसगढ़ में बेलगाम होते कोरोना संक्रमण को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर हो रही है, पूरे प्रदेश में आज (शनिवार) बीजेपी कार्यकर्ता और नेता अपने-अपने घरों के बाहर राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे है,ज्ञात हो कि प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर भयावह हो गई है,और लगातार बढ़ रहे मौत के आंकड़े ने पूरे प्रदेश को झकझोर के रख दिया है,भारतीय जनता पार्टी ने इस भयावह स्थिति के लिए प्रदेश सरकार को जिम्मेदार बताया साथ कि बताया कि भारतीय जनता पार्टी सदैव जन हितैषी पार्टी है और कोरोना काल मे भी पार्टी के कार्यकर्ता समाज हित मे कार्य कर रहे है और इसके लिए जनता की समस्याओं का निराकरण हो सके इसलिए भारतीय जनता युवा मोर्चा ने जिला स्तर और हेल्प लाइन संपर्क नंबर जारी करते हुए पदाधिकारीयों की नियुक्ति भी की है।
पाली मंडल के धरना प्रदर्शन में प्रमुख रूप से भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजय भावनानी,भाजयूमो प्रदेश उपाध्यक्ष चिंटू राजपाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष रोशन सिंह,भाजयूमो मंडल अध्यक्ष दीपक शर्मा,जिला सदस्य भाजयूमो विक्की अग्रवाल,मुकेश कौशिक,विवेक कौशिक,कमल राज,छोटू पटेल,राजेश पारवानी,मुरली मनोहर,रितेश जायसवाल,नीलेश भावनानी,दिलीप पटेल,विशाल मोटवानी,दीपक ठाकुर आदि कर्तकर्ताओं सहित मंडल के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं पदाधिकारीगण शामिल हुए।
0 Comments