ढेलवाडीह, अरदा उपस्वास्थ्य केन्द्र में कोविड टेस्ट कीट की अभाव, मरीजों में हाहाकार मचा।




अरदा(IBN24NEWS)/ कटघोरा विकासखंड के उप स्वास्थ्य केंद्र में इन दिनों कोविड टेस्ट किट की की किल्लत मची हुई है।


प्रदेश की प्रथम हॉटस्पॉट कटघोरा जहां इन दिनों कोविड टेस्ट के लिए लोगों को लंबी कतार बनाकर टेस्ट करने पर मजबूर है। यहां आसपास ढेलवाड़ाह, अरदा उपस्वास्थ्य केन्द्र में कोविड टेस्ट कीट की किल्लत छाई हुई है, लोगों को अब ढेलवाडीह, अरदा 20-25 किलोमीटर तय कर‌ कटघोरा, एनटीपीसी, कोरबा जाने को मजबूर हैं, साथ हि जिलेभर में कोविड टेस्ट कीट के अभाव में लोगों को टेस्ट के लिए सैकड़ों भीड़ों में लाइन में कतार बनाकर टेस्ट कराने में मजबूर हैं। स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन को इस संबंध में जानकारी होने के बावजूद भी इस कोई पहल नहीं की जा रही हैं।


प्रशासन को इन दिनों गांव में डोर-टू-डोर जांच की जरूरत।


कोरबा जिला सहित कटघोरा क्षेत्र के ग्रामीणों में डोर टू डोर कोविड टेस्ट कराने की जरूरत है, ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता के अभाव के कारण बीमारी को छुपाने में भी बाज नहीं आ रहे हैं, इसलिए प्रशासन को डोर टू डोर जांच करने व लोगों को जागरूक करने की जरूरत है ताकि लोग समय रहते अपने इलाज कर अपनी जान बचा सकें।

Post a Comment

0 Comments