वृद्ध बेसहारा गरीबों के हक में मारा जा रहा है डाका।
पोंड़ी उपरोड़ा-: एक तरफ सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बेसहारा गरीबों के लिए मकान उपलब्ध कराया जा रहा है ताकि गरीबों को रहने के लिए छत मिल जाए और अपने देश का बेहतर ढंग से विकास हो सके लेकिन दूसरी तरफ आवास बना देने के नाम से बूढ़े बुजुर्ग व्यक्तियों को बहला फुसलाकर उनके आवास बना देने के नाम से उनका प्रधानमंत्री आवास का पूरा पैसा ठगी कर जिम्मेदार कुछ अधिकारी कर्मचारी से मिलीभगत कर आहरण कर विभाग को बदनाम करने पर तुले हुए हैं हाल ही में भ्रष्टाचार की सुर्खियों में बने रहने वाले रोजगार सहायक शशि कुमार कंवर का कई भ्रष्टाचार उजागर हो रहा है इन पर विकासखण्ड पोड़ी उपरोड़ा के जनपद सीईओ ना जाने क्यों मेहरबान है।
एक औपर मामला कटघोरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बरतराई में सामने आया है, जहाँ वृद्ध व्यक्ति बुधराम दास ने कटघोरा थाना जाकर लिखित सूचना दिया है वृद्ध व्यक्ति ने बताया कि स्वयं के नाम बुधराम दास पिता कनकदास 2018,-2019 में प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत हुआ था जिसको गांव के ही निर्मल दास पिता मंगलदास ने प्रधानमंत्री आवास को बनवा दूंगा करके बैंक पासबुक कागजात को रख लिया और आवाज को आधा अधूरा बनाकर पूरा पैसा आहरण कर लिया है 3 वर्ष बीत जाने के बाद भी अब वह ना तो मेरे घर को बना रहा है नहीं मेरे आधार कार्ड बैंक पासबुक को मांगने पर भी नहीं दे रहा है।
जिससे परेशान होकर वृद्ध व्यक्ति बुधराम दास ने कटघोरा थाने जाकर न्याय की गुहार लगाया है।
इससे जिम्मेदार अधिकारी और रोजगार सहायक की मनमानी भ्रष्टाचार को उजागर कर रही है रोजगार सहायक शशि कुमार का भ्रष्टाचार के कई मामले सामने आ चुका है इसके बावजूद उस पर कोई कार्यवाही नहीं किया जा रहा है इससे इससे साबित होता नजर आता है कि जिम्मेदार अधिकारियों का इनको आशीर्वाद प्राप्त है । विकासखंड पोड़ी उपरोड़ा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बरतराई में अभी भी कई प्रधानमंत्री आवास अधूरे हैं अधिकारियों को जानकारी होते हुए भी इस ओर कोई ध्यान नहीं है।
0 Comments