फर्जी मस्टर रोल डालने का आरोप रोजगार सहायक पर लगा ,कलेक्टर से जांच की मांग ।



मुंगेली- : ज्ञात हो जिला मुंगेली अंतर्गत जनपद पंचायत लोरमी की ग्राम कोतरी के आश्रित ग्राम ठरकपुर में मनरेगा के तहत कार्य चल रहा है ।जहाँ ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक फर्जी मस्टरोल तैयार अपने रिश्तेदार और पंचायत प्रतिनिधि का फर्जी तरीके से मस्टररोल तैयार कर भुगतान कर रहे है ।इस मामले की शिकायत सामाजिक कार्यकर्ता अनिल कश्यप ने जिला कलेक्टर , जिला व जनपद सीईओ से की है । और जांच का निवेदन किया है ।

Post a Comment

0 Comments