बिलासपुर (IBN24NEWS) / कोटा मेन रोड पर स्थित ग्राम मोहनभाठा में मालिकराम मेडिकल स्टोर के संचालक के द्वारा मेडिकल स्टोर की आढ़ में क्लिनिक का संचालन किया जा रहा है, कोरोना संकटकाल में बिना किसी नर्सिंग एक्ट व डिग्री के इस तरीके से घटना को अंजाम दिया जा रहा है, देखने वाली बात यह है कि मेंन रोड में इस तरीके का कार्य को अंजाम देना व खुलेआम मेडिकल वेस्ट को बिना किसी सुरक्षा के ऐसे खुलेआम फेका जा रहा है, स्वास्थ्य विभाग के प्रशासनिक अधिकारियों को इस तरीके का अवैध क्लिनिक का संचालन करने वालो के ऊपर कड़ी कार्यवाही करनी होगी, ताकि कोरोना के इस गंभीर हालत में आम जनता की सुरक्षा के साथ किसी भी प्रकार का खिड़वार न हो व बेहतर स्वास्थय सुविधा उपलब्ध हो सके।
नर्सिंग होम एक्ट की उड़ाई जा रही धज्जियां
जानकारी के अनुसार कोटा क्षेत्र इनके अलावा और भी कई ड़ॉ हैं जो बिना किसी डिग्री के व मेडिकल स्टोर की आढ़ में क्लिनिक व लैब का संचालन कर रहे हैं।
अब देखने वाली बात यह है कि इस खबर को प्रकाशित होने के बाद क्या प्रशासन द्वारा तत्काल कार्यवाही की जाती हैं या नही।
0 Comments