बेलगहना
कोटा!बेलगहना......
बेलगहना में है उत्सव का माहौल,
भक्तों ने की महादेव की आराधना, मान्यता है कि
शिवरात्रि तो हर महीने में आती है लेकिन महाशिवरात्रि सालभर में एक बार आती है। फाल्गुन मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को महाशिवरात्रि का त्योहार मनाया जाता है। महाशिवरात्रि को पूरी रात शिवभक्त अपने आराध्य हेतु जागरण करते हैं। शिवभक्त इस दिन शिवजी की शादी का उत्सव मनाते हैं। मान्यता है कि महाशिवरात्रि को शिवजी के साथ शक्ति की शादी हुई थी। इसी दिन शिवजी ने वैराग्य जीवन छोड़कर गृहस्थ जीवन में प्रवेश किया था। इस दिन शिव-पार्वती की बारात भी निकाली जाती है. महाशिवरात्रि के दिन भक्त शिव मंदिरों में जाकर शिवलिंग पर बेलपत्र, दूध आदि चढ़ा कर विधि-विधान से पूजा, व्रत और रात्रि जागरण करते हैं।जगह जगह शिवमंदिरों देवालयों में भक्तों की भीड़ आज भगवान शिव की पूजा अर्चना में लगे हुए हैं।
बेलगहना पुलिस चौकी प्रभारी दिनेश चंद्र ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी चौकी बेलगहना में महाशिवरात्रि का पर्व धाम से मनाया गया चौकी परिसर में जो शिव मंदिर है वहां जलाभिषेक कर स्टाफ के द्वारा पूजा अर्चना की गई
बेलगहना से रवि राज की रिपोर्ट
0 Comments