बिजली के लचर व्यवस्था से बैंक हितग्राही हो रहे परेशान

 



पोंडी उपरोड़ा- :जनपद पंचायत पोंडी उपरोड़ा के कोनकोना IDBI बैंक शाखा की लचर बिजली व्यवस्था से ग्रामीण अंचल से जुड़े हुए बैंक खाता धारक परेशान आए दिन ग्रामीणों को ख़ाली हाँथ घर वापस जाना पड़ता है। जनरेटर की सुविधा उपलब्ध होते हुए भी बैंक कर्मियों द्वारा लाइट नही है कल आना का आस्वशन दिया जाता है। IDBI कोनकोना बैंक शाखा में बहोत दूर-दूर के ग्रामीण जुड़े होने से आने जाने में भी काफ़ी समय और किराया लग जाता है जिससे बार- बार बैंक आने से काफ़ी दिक़्क़त का सामना करना पड़ता है

Post a Comment

0 Comments