मनमाने व अड़ियल कार्य रवैये तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों की घोर उपेक्षा को लेकर पाली विद्युत विभाग से हटाए गए कनिष्ठ अभियंता के.सी. जोशी, अरुण कुमार सम्हालेंगे अब जिम्मेदारी






कोरबा/पाली:- मनमाने एवं अड़ियल कार्य रवैये के लिए चर्चित पाली विद्युत विभाग में पदस्थ जेई के.सी. जोशी को अपने कार्य करने के तौर- तरीका व स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा भारी पड़ गई जिसके कारण उन्हें पाली से हटा दिया गया है तथा उनके स्थान पर अरुण कुमार को पाली की जवाबदारी सौंपी गई है।छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के कार्यपालक निदेशक (बिक्षे) भीम सिंह कंवर द्वारा आदेश क्रमांक- 1739, दिनाँक 25 फरवरी 2021 को जारी आदेश के तहत जेई श्री जोशी को पाली से हटाकर विद्युत विभाग कटघोरा भेज दिया गया है तथा कटघोरा विद्युत विभाग (ग्रामीण) की जिम्मेदारी सम्हाल रहे अरुण कुमार साहू को पाली की जवाबदारी सौंपी गई है एवं इन्हें सात दिवस के अंदर कार्यमुक्त कर स्थानांतरित स्थल पर कार्यभार ग्रहण की सूचना अधीक्षण यंत्री कोरबा एवं कार्यपालक अभियंता कटघोरा द्वारा आवश्यक रूप से प्रेषित करने आदेशित किया गया है।उल्लेखनीय है कि विद्युत विभाग पाली में विगत लगभग 2- 3 वर्षों से पदस्थ जेई श्री जोशी के कार्य करने का तरीका प्रारंभ से ही मनमाना और अड़ियल भरा रहा है जिसके कारण विद्युत उपभोक्ता काफी परेशान रहे है।इसके अलावा विद्युत समस्या के सुधार की दिशा में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की बातों को अनसुना कर लगातार घोर उपेक्षा किये जाने को लेकर भी उन्हें पाली से हटाए जाने को एक कारण माना जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments