कोरबा(IBN24NEWS) / 2 मई को खदान ठप्प करने और गांव-गांव में प्रदर्शन करने का लिया गया निर्णय
आज दिनांक 25 मार्च 2021 को ग्राम रलिया (हरदीबाजार) जिला कोरबा में भूविस्थापितो ,किसानों और कोयला खदान सहित अन्य संस्थानो से प्रभावितो की खुला सम्मेलन आयोजित की गई जिसमे रेखांकित किया गया और किसान अधिकार सम्मेलन में 21 सूत्रीय मांगो को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने का प्रस्ताव रखा गया।
इसी के साथ अखिल भारतीय किसान आंदोलन के तहत 26 मार्च की देशव्यापी हड़ताल को कामयाब बनाने , और 21 सूत्रीय मांगो पर 5 अप्रेल को सभी कोयला परियोजना मुख्यालय में प्रदर्शन और ज्ञापन ,15 अप्रेल को कलेक्टर कार्यलय के समक्ष प्रदर्शन ज्ञापन , 2 मई को एसईसीएल के चारो क्षेत्र में उत्पादन ठप्प करने और हर गांव में विरोध प्रदर्शन करने का सर्वसम्मत फैसला लिया गया ।
सम्मेलन का आरंभ ,डॉ बी आर अम्बेडकर, महात्मा गांधी शहीद भगत सिंह की छायाचित्त पर पुष्पांजलि और सँविधान प्रस्तावना पर शपथ के साथ हुआ ।
अधिकार सम्मेलन में कटघोरा जनपद अध्यक्ष लता कंवर , गोपाल ऋषिकर भारती , रामकुमार वर्मा , श्रवण कुमार कंवर ,तीज कुंवर, गणेशी बाई , देवप्रसाद रत्नाकर, छत्रपाल कंवर, रामबाई, भारत पटेल, देवसिंह राठौर , प्यारेलाल राठौर, पोषक दास महंत, मनीराम महिलांगे, अनिल टंडन ,प्रभा तंवर , जयपाल सिंह, पी एल रॉय ,सावित्री चौहान, संमत कंवर गजेंद्र सिंह ठाकुर , विनय बिंझवार शादीद कुजूर, कुलदीप राठौर ,ललित महिलांगे, रुद्रदास महंत , नरेश टंडन , अमर दास महंत , अब्दुल नफीस , सन्तोष महंत, श्रीकांत दशरथ सिंह धीवर विजय पाल सिंह ठाकुर संतोष राठौर सहित अन्य जनप्रतिनिधि , जनपद सदस्य , सरपंच , पार्षदों ने सम्बोधित किया ।
संवाददाता : हीरा दास महंत की खास रिपोर्ट
0 Comments