पाली व कटघोरा खण्ड शिक्षा अधिकारियों को उनके मूल स्थान भेजें-राजेश यादव



भाजयुमो के पूर्व प्रदेश मंत्री ने किया निदान-36 में शिकायत


कटघोरा:- भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व  प्रदेश मंत्री  व किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यकरणी सदस्य राजेश ने निदान-36 जनपद पंचायत कटघोरा के अंर्तगत ग्राम पंचायत शुक्लाखार में कटघोरा के प्रभारी खण्ड शिक्षा अधिकारी डी लाल को पाली व पाली के प्रभारी खण्ड शिक्षा अधिकारी उपाध्याय को कटघोरा भेजने निदान 36 में पत्र लिखकर शिकायत किया है।



         ज्ञात हो कि कोविड 19 के वजह से कटघोरा खण्ड शिक्षा अधिकारी को पाली व पाली खण्ड शिक्षा अधिकारी को कटघोरा में प्रभार दिया गया था।चूंकि लॉक डाउन पूर्ण रूप खत्म हो चुका है और ये अधिकारी अभी भी वही जमे हुए हैं। यहाँ यह बताना लाजिमी होगा कि पाली  खण्ड शिक्षा अधिकारी डी लाल का निवास एनटीपीसी में है इसलिए  इनका अस्थायी पदस्थापना  कटघोरा  किया गया है तथा कटघोरा खण्ड शिक्षा अधिकारी उपाध्याय जी का निवास पाली में है इसलिए उनका अस्थायी पदस्थापना पाली में किया गया है।


         श्री यादव ने कहा यदि ऐसा व्यवस्था खण्ड शिक्षा अधिकारियों को  दिया जा सकता है तो निश्चित तौर पर इनके अधीनस्थ कर्मचारियों को भी यह सुविधा दी जानी चाहिए। या खण्ड शिक्षा अधिकारियों को इनके मूल स्थान पर इन्हें भेजना होगा। मुझे विश्वास है निदान-36 में मेरे द्वारा लिखे पत्र पर उचित कार्यवाही होगा।

Post a Comment

0 Comments