प्रेरणा से परिवर्तन कार्यशाला:-ईरफ(पाली)
मेरा पढ़ाया बच्चा कभी फेल नहीं हो सकता :-श्री सतीश पांडेय
हमने नौकरी लगने के बाद पढ़ना छोड़ दिया है, और यही कारण है हम अपने अपने ब्यक्तित्व की आरी की धार तेज नहीं कर पा रहे हैं,और बच्चों को सही दिशा नहीं दे पा रहे हैं, जिससे गुणवत्ता में कमी आ रही है,सरकारी स्कूल के प्रति लोगों की सोच बदल रही है,अपने समाज अपने गांव के बच्चों के लिए अपने आप को समर्पित कर दें, सरकारी स्कूल का बच्चा हमारा अपना बच्चा होता है, हमें दर्द होना चाहिए जब हम उन्हें अच्छी शिक्षा का वातावरण नहीं दे पाते हैं।
हमें अपने आप को पहचानना होगा, आखरी बैंच का बच्चा भी टाप करें ,तब हम अपने आप को पद के साथ न्याय करने वालों में गिने जाएंगे, कठिनाइयां आएंगी पर बच्चा पहले जरूरी है,उक्त बातें माननीय जिला शिक्षा अधिकारी महोदय ने प्रेरणा से परिवर्तन कार्यक्रम जो पांच संकुलों क्रमशः बारी उमराव,सपलवा,पटपरा,चैतमा,रजकम्मा के नवाचार में महारत हासिल शिक्षकों की कार्यशाला में अमूल्य प्रेरणा के साथ प्रदान किए।
मां सरस्वती की वंदना सुश्री कंचन मौर्य ने गाकर भाव विभोर किया,प्राचार्या फरहान अली स्याहीमुड़ी ने कार्यशाला को सफलता की चाबी कहा, श्री कामता प्रसाद जायसवाल प्राचार्य हा0स्कूल तुमान ने सरल, सहज,निराले अंदाज में प्रेरणा से परिवर्तन कार्यशाला की आधारशिला तथा क्रियान्वयन गतिविधि को संप्रेषित किया, श्रीमान राम गोपाल जायसवाल खंड स्रोत समन्वयक पाली ने माननीय जिला शिक्षा अधिकारी जी के सपने तथा शिक्षकों के अपने कर्तव्य को प्रेरित होकर करना हमारी प्रथम जिम्मेदारी है,कहा !
सरकारी स्कूल के बच्चों में भोलापन होता है, उसे प्रकृति से जोड़ना सभी बिंदु को उसे आत्मसात कराना, जिसे वह समाज को शिक्षा की दीप प्रज्वलित कर एक दिशा की ओर ले जा सके,समाज परिवर्तन कर अपना तथा देश के लिए अनुशासन में रहकर संस्कार,संस्कृति,अदब, बड़ो का सम्मान की भावना से ओतप्रोत हो, सुनिश्चित कर भारत का गौरव बढ़ा सकें,हमें इस दिशा में काम करना होगा,
संचालन सुनील जायसवाल ने किया, कार्यक्रम में माननीय विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री टी. पी.उपाध्याय, सहायक खंड शिक्षा अधिकारी श्री मनीराम मरकाम,प्राचार्या smt शांति टोप्पो,smt एन. एन.इशहाक ईरफ
श्रीमती रीता चौधरी,श्रीमती मंजुला श्रीवास्तव,श्रीमती निशा चन्द्रा,सुश्री खुशबू सोनी,श्रीमती तान्या घोष,श्री अनिल जगत सी बी सिंह,श्री दिलीप तंवर, श्री सेवक दास मानिकपुरी श्रीराजाराम श्रीवास तथा समस्त सीएसी विकासखंड पाली एवं शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे,
0 Comments