सूरजपुर/भटगांव-- पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज एवं पुलिस अधीक्षक सूरजपुर द्वारा नशीली पदार्थों के परिवहन और बिक्री पर रोक लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिस पर आज सूरजपुर जिले के भटगांव पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति लाल रंग के हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल से मादक पदार्थ का बिक्री के लिए अम्बिकापुर तरफ से बनारस रोड पर जा रहा है। भटगांव पुलिस द्वारा इसकी सूचना तत्काल उच्च अधिकारियों को दी गई जिस पर श्रीमान राजेश कुकरेजा पुलिस अधीक्षक सूरजपुर के द्वारा मार्गदर्शन एवं श्रीमान हरीश राठौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूरजपुर के निर्देशन में भटगांव पुलिस के द्वारा तत्काल नाकाबंदी कर कपसरा के पास आरोपी को धर दबोचा गया आरोपी डहरु सिंह आत्मज अमीरन सिंह जाति कवर उम्र 43 वर्ष निवासी बंशीपुर थाना भटगांव जिला सूरजपुर का है आरोपी कुल 9 किलो 900 ग्राम मादक पदार्थ गांजा जिसकी कीमत ₹250000 व परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जिसकी कीमत ₹30000 व गाड़ी नंबर सीजी 15 सीएफ 6820 को जप्त कर आरोपी डहरू सिंह को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
भटगांव पुलिस के द्वारा की गई इस कार्यवाही में प्रमुख रूप से थाना प्रभारी भटगांव थाना किशोर केवट, सीपी तिवारी, ललित तिर्की, वीरेंद्र यादव, संजय कुमार, विनय किस्पोट्टा, पवन सिंह, विनोद परिडा, जगत पैकरा, भोला शंकर राजवडे, कमलेश सिंह, मनोज जायसवाल अवधेश कुशवाहा रजनीश पटेल गिरजा शंकर, प्रहलाद पैकरा, शैलेश राजवडे, शंकर सिंह, विश्वरंजन सिंह, हीरालाल बखला एवं स्टाफ सक्रिय रूप से मौजूद रहा।
ब्यूरो चीफ/- मोहन प्रताप सिंह, IBN24 न्यूज चैनल, जिला सूरजपुर। 9098941446
0 Comments