भाजपा एवं जनसंघ के संस्थापक पं. दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर भाजपा पाली मण्डल ने महामाया देवायल पाली में पुष्पांजलि और श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया, इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारीयों एवं कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही। इस अवसर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय के तैल चित्र पर पुष्पांजलि व उनके कार्यों को याद किया गया।
भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजय भावनानी ने कहा कि पं. दीनदयाल उपाध्याय जी हम सबके प्रेरणा स्रोत हैं उनके बताए मार्गो पर चलकर समाज जीवन में राष्ट्रवाद को मजबूत करना ही हम सबका लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि पं. दीनदयाल अपना समूचा जीवन समाज को समर्पित कर दिया था। उनके स्मृतियों में पूरे देश प्रदेश में समर्पण दिवस के रूप में मनाया जाता हैं । जिला मंत्री अजय जायसवाल ने उनके जीवन व संघर्ष पर प्रकाश डाला तथा भाजयुमो के नवनियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष चिंटू राजपाल एवं भाजपा मण्डल अध्यक्ष रोशन ठाकुर ने भी कार्यकर्तओं को संबोधित किया । उक्त कार्यक्रम में भाजपा मण्डल महामंत्री विवेक कौशिक, हरीश चावड़ा, जितेंद्र माटे, राजा डिक्सेना, संजय छाबड़ा, अनिल जायसवाल, दिलीप पटेल, बब्लू जायसवाल, सूरज कश्यप, आकाश कश्यप, विशाल मोटवानी आदि उपस्थित रहें ।
0 Comments