सुकमा(IBN24NEWS)सीआरपीएस की 223 वीं बटालियान द्वारा रविवार को दोरनापाल स्थित प्राथमिक स्वस्थ्य केन्द्र में पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के तहत बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई। 223 वीं वाहिनी इस घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में इस प्रकार की सरकारी अभियानों एव ंविभिन जन भागीदारी के कार्यों में अपना पुर्ण सहयोग स्थानीय प्रशासन को सदैव देती रही है। आज का पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान में भी वाहिनी कमाण्डेन्ट श्री. रघुवंश कुमार के दिशा निर्देश में प्राथमिक स्वस्थ्य केन्द्र दोरनापाल की टीम को पल्स पोलियों टिकाकरण अभियान आयोजन हेतु वाहिनी चिकित्सालय को टीम के साथ पोलियो बूथ हेतु अन्य आवश्यक वस्तुए उपलब्ध करायी गयी तथा इस अवसर पर श्री. त्रिलोक नाथ सिंह, द्वितिय कमान अधिकारी एवं श्री लोकेश बाबु उप0 कमा0 अन्य जवानों के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु एवं शामिल हुए।
इस कार्यक्रम में प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र दोरनापाल के चिकित्सा अधिकारीयों श्री. भावेश मंडावी, श्री. वेद प्रकाश साहू श्रीमति हसीना बेगम ने ग्राम दोरनापाल जिला सुकमा के ग्राम कामापोदागुडा, दोरनापाल के ग्रामीणो के 0-5 वर्ष के आयु के बच्चों को पोलियो प्रतिरक्षा के लिए वैक्सीन की दो बूंद पिलाया गया जिसमें 200 से अधिक बच्चों को टीकाकरण दिया गया एवं पोलियों के बारे में लोगों को जागरुक किया गया।
0 Comments