गरीब बच्चों की अंग्रेजी शिक्षा का सपना होगा साकार पालकों और विद्यार्थियों ने जताया मुख्यमंत्री का आभार




सुकमा, (IBN24NEWS) : वनांचल के गरीब बच्चों की अंग्रेजी शिक्षा का सपना भी अब आसानी से साकार होगा। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल के माध्यम से मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा बिना किसी शुल्क के अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी, जिसके लिए पालकों और बच्चों ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया।

सोनमनी ने बताया कि उनके पति कुम्हार का व्यवसाय करते हैं। आज के दौर में बच्चों के लिए अंग्रेजी शिक्षा की आवश्यकता को देखते हुए उनकी बड़ी इच्छा थी, कि वे अपने बच्चे को अंग्रेजी माध्यम स्कूल में पढ़ाते, किन्तु निजी अंग्रेजी स्कूलों की भारी भरकम फीस और उनकी आर्थिक स्थिति इस इच्छा के आड़े आती थी और वे अपना मन मसोस के रह जाते थे। सुकमा में स्वामी आत्मानंद खुलने पर अब उनके मन में संतोष के साथ खुशी है कि वे अपने बच्चे को भी अब आसानी से अंग्रेजी में शिक्षा दिला सकेंगे। उनके बच्चों को यह शिक्षा पूरी तरह निःशुल्क मिलेगी। उन्हें इस बात की भी बेहद खुशी है कि उनके बच्चों को यह शिक्षा एक ऐसे संस्थान में मिलेगी, किसी भी निजी संस्थान से कई गुना अधिक सुंदर, सुसज्जित और सुविधाजनक है। यहां बच्चों को भौतिकी, रसायन और जीवविज्ञान की आधुनिक प्रयोगशाला, गणित और कम्प्यूटर प्रयोगशाला, भाषा प्रयोगशाला, स्मार्ट क्लास जैसी शैक्षणिक सुविधाओं के साथ साथ शारीरिक और मानसिक विकास के लिए भी खेल और अन्य मनोरंजनात्मक गतिविधियों के लिए भी पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध हैं। इन सुविधाओं के साथ अपने बच्चों को शिक्षा उपलब्ध कराना निश्चित तौर पर काफी खर्चीला होता, किन्तु मुख्यमंत्री श्री बघेल के प्रयासों से यह बिल्कुल ही निःशुल्क उपलब्ध होगा।

कक्षा  पहली की छात्रा अंजलि बघेल और कक्षा तीसरी की छात्रा शिखा भटनागर इस संस्थान में प्रवेश पाने पर काफी खुश दिखी। उन्होंने कहा कि यहां की रंग-बिरंगी दीवारों में बने पेंटिंग उसे आकर्षित करते हैं।

Post a Comment

0 Comments