"IBN24 न्यूज चैनल के खबर का असर"अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के मांगों पर जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूलों को आदेश देकर जवाब मांगा।




बलरामपुर (IBN24NEWS) 20/01/2021|अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के ज्ञापन सौंपकर मांग करने के पश्चात तुरंत हरकत में आई जिला शिक्षा अधिकारी ज्ञात है कि 2 सितंबर को शासन के द्वारा एक आदेश आया था कोविड-19 की वजह से स्कूलों में प्रवेश शुल्क व अन्य विकास शुल्क नहीं लेना था और जिन जिन स्कूलों में प्रवेश शुल्क ले लिया गया था उसे छात्रों को वापस करने का भी निर्देश था परंतु इसके बावजूद भी जिले में लगातार अवैध फीस की वसूली हुई तथा छात्रों अभिभावकों को यह पैसा वापस नहीं दिया गया था ।

                खबर को प्रमुखता से चलाया था।


और छात्र जब अपने पैसे की मांग करने जाते तो उन्हें गोलमोल जवाब देकर के वापस भेज दिया जाता था जिस पर नगर मंत्री आकाश तिवारी ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद  के द्वारा दिनांक 18-1-21 को  जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर मांग किया कि जल्द से जल्द छात्रों को उनका पैसा वापस दे दिया जाए नहीं तो विद्यार्थी परिषद इससे भी उग्र आंदोलन करेगी जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी जिसके बाद शासन के द्वारा तुरंत ही आदेश दिया गया कि दिनांक 20-1-21तक सभी स्कूल यह प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें कि आपके द्वारा कोई प्रवेश शुल्क नहीं लिया गया है।



ब्यूरो चीफ/- मोहन प्रताप सिंह IBN24 न्यूज चैनल जिला सूरजपुर, छत्तीसगढ़। 9098941446

Post a Comment

0 Comments