महिलाओं एवं किशोरी बालिकाओं के व्यक्तित्व विकास एवं स्वास्थ्य समस्याओं तथा नारी उत्पीड़न कानून पर 20 जनवरी को बाँकीमोंगरा में "महिला जागरूकता कार्यशाला" सफलतापूर्वक संपन्न
बांकीमोगरा (IBN-24NEWS) कार्यशाला में महिलाओं एवं किशोरी बालिकाओं को किया गया जागरूक" अखिल भारतीय नारी शक्ति संगठन "तेजस्विनी" , छत्तीसगढ़ कला , साहित्य एवं सांस्कृतिक विकास परिषद तथा "राष्ट्रीय वन्देमातरम" - राष्ट्र प्रथम अभियान - भारत जनशक्ति संगठन , भारत युवाशक्ति संगठन जिला इकाई कोरबा के तत्वावधान में दिनाँक 20 जनवरी 2021 को सामुदायिक भवन, शांति नगर वार्ड क्रमांक 66 , बाँकीमोंगरा जिला कोरबा में "महिलाओं एवं किशोरी बालिकाओं के व्यक्तित्व विकास , स्वास्थ्य समस्याओं, एवं नारी उत्पीड़न कानून" पर आधारित "महिला जागरुकता कार्यशाला" सफलतापूर्वक सपन्न हुआ ।
"महिला जागरूकता कार्यशाला" में विभिन्न वक्ताओं ने अपने सार्थक विचारों की प्रस्तुति देकर महिलाओं एवं किशोरी बालिकाओं को जागरूक किया । कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में बाँकीमोंगरा वार्ड क्रमांक 66 की पार्षद श्रीमती कमला बरेठ उपस्थित थी । कार्यक्रम की अध्यक्षता वार्ड क्रमांक 67 की पार्षद श्रीमती प्रभावती चौहान के द्वारा किया गया । कार्यशाला में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री सुधार साय चौहान पूर्व पार्षद , श्री के डी महंत 'बंधु' , श्रीमती संतोषी चौहान उपस्थित थी । कार्यशाला में आमंत्रित वक्ताओं में- पुष्पा सिंह , विजयलक्ष्मी सोनी , कमला साहू , रविशंकर सागर , प्रधुम्न यादव , देवराज सिंह राठौर , गरिमा मिश्रा , अनुराग राय ,मंदिरा कुजूर , नीता दुवा स्मिता सिंह , डॉ. सुषमा पांडेय , दीपक भास्कर, रेशमा मेमन ने अपने विचार प्रस्तुत किये । कार्यक्रम में कु. सृष्टि मंगेशकर ने प्रेरणा गीत की प्रस्तुति दी । महिला जागरूकता कार्यशाला को सफल बनाने में अखिल भारतीय नारीशक्ति संगठन "तेजस्विनी" , छत्तीसगढ़ कला ,साहित्य एवं सांस्कृतिक विकास परिषद तथा "राष्ट्रीय वंदेमातरम" - राष्ट्र प्रथम अभियान की पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने सक्रिय योगदान दिया । जिनमें - नीता दुवा , दीपक भास्कर , स्मिता सिंह , डॉ.सुषमा पांडेय ,रेशमा मेमन, स्मिता कोरी , सिमरन , विजय लक्ष्मी सोनी , प्रद्युम्न यादव , के डी महंत , रविशंकर सागर शामिल हैं । महिला जागरूकता कार्यशाला में स्थानीय जनप्रतिनिधि , गणमान्य नागरिक, किशोरी बालिकाएं एवं महिलाएं उपस्थित थी । उल्लेखनीय हैं कि राष्ट्रीय "वन्देमातरम" - राष्ट्र प्रथम अभियान , भारत जनशक्ति संगठन , भारत युवाशक्ति संगठन , छत्तीसगढ़ कला ,साहित्य एवं सांस्कृतिक विकास परिषद तथा अखिल भारतीय नारी शक्ति संगठन "तेजस्विनी" के द्वारा महिलाओं के सम्मान, सुरक्षा, आत्मनिर्भरता, शिक्षा,कैरियर निर्माण, आर्थिक स्वावलंबन, कानूनी जानकारी , महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के दृष्टिकोण से विविध कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में कोविड 19 से बचाव एवं सुरक्षा उपायों का समुचित पालन करते हुए बाँकीमोंगरा में "महिला जागरूकता कार्यशाला" संपन्न हुई ।
0 Comments