कोरबा-चांपा मार्ग के जमनीपाली खेत में मिली युवक की लाश ..हत्या का संदेह।






👉 निरीक्षक लखन लाल पटेल जांच करने पहुंचे घटना स्थल।

👉 दुर्घटना से मृत्यु संदेह उरगा पुलिस की टीम पहुंची मौके पर। 




☑️ कोरबा : उरगा थाना क्षेत्र के कोरबा चांपा रोड के मुख्य मार्ग पर एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली है प्रथम दृष्टया इसे हत्या माना जा रहा है युवक की लाश मिलने की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पहुंच गई है और मामले की जांच शुरू कर दी है युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है जिससे पुलिस की परेशानी बढ़ गई है पुलिस आसपास के पूरे क्षेत्र में मुनादी कराकर मिलती हो कि पहचान की के प्रयास में जुटी हुई है वही जिस तरह से युवक की मुख्य मार्ग में लाश मिली है इसे लेकर क्षेत्र में कई तरह की चर्चाएं व्याप्त है पुलिस मामले की विभिन्न बिंदुओं पर जांच में जुटी हुई है जांच के बाद ही मामले से पर्दा उठ पाएगा कि आखिर युवक की मौत कैसे और किन परिस्थितियों में हुई हैं ।घटना का पता चलते ही उरगा निरीक्षक लखन लाल पटेल पुलिस कर्मियों सहित जांच डॉग स्कवॉड के साथ पहुंच गए है। मामला दुर्घटना का भी हो सकता है फिलहाल पुलिस की जांच जारी है।

Post a Comment

0 Comments