सुकमा।(IBN24NEWS) वित्त वर्ष 02 -11 2014 को गादीरास थाना क्षेत्र में ग्राम मनकापाल व पोरदेम के मध्य पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने के प्रकरण में एक स्थायी वारंटी नक्सली गिरफ्तार।थाना केरलापाल के ग्राम सामसेट्टी का निवासी है आरोपी नक्सली। थाना केरलापाल के क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सामसेट्टी के जंगल में हुई गिरफ्तारी।जिला पुलिस बल,डीआरजी एंव 02 वाहिनी सीआरपीएफ की संयुक्त कार्रवाही।
जिले में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत रविवार को नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर थाना केरलापाल से डीआरजी कमाण्डर उनि.रामअवतार भारद्वाज के हमराह जिला बल,डीआरजी एंव सीआरपीएफ कैंप केरलापाल से एसी.सुधीर सिंह के हमराह 02 वाहिनी सीआरपीएफ ''जी'' कम्पनी का सयुंक्त पार्टी एरिया डोमिनेशन/नक्सली आरोपियों की धरपकड़ हेतु ग्राम सामसेट्टी एरिया की ओर रवाना हुए थे की अभियान के दौरान ग्राम सामसेट्टी के जंगल के पास 01 संदिग्ध वक्ती पुलिस पार्टी को देखकर भागने छुपने की कोशिश कर रहा था जिसे पुलिस पार्टी के द्वारा घेराबंदी कर पकडा गया।पुछताछ करने पर अपना नाम मिड़ियम नंदा-पिता माडा़ (45)ग्राम सामसेट्टी केरलापाल का होना बताया प्रतिबंधित नक्सली संगठन में जनमिलिशिया सदस्य के पद पर कार्य करना बताये जाने से नक्सली को पकड़ कर थाना केरलापाल लाया गया।थाना में प्रकरण पंजीबद्ध कर नक्सली आरोपी को सुकमा न्यायालय के समक्ष पेश कर मामले पर गिरफ्तार कर आरोपी को जेल भेजा गया।
0 Comments