सूरजपुर/जरही-- भारतीय युवा कांग्रेस के महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी श्री संतोष गोलकुंडा, राष्ट्रीय सचिव व सह प्रभारी एकता ठाकुर एवं प्रदेश अध्यक्ष पूर्णचंद कोको पाढ़ी और छत्तीसगढ़ प्रभारी के. के. शास्त्री, सोशल मीडिया चेयरमैन अनूप वर्मा की सहमति से जरही निवासी सुमित सोनी (मोनू) की नियुक्ति जिला कार्यकारी सदस्य के लिये की गई है।
युवा कांग्रेस के द्वारा अपने कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए सूरजपुर जिले के जनपद पंचायत प्रतापपुर के नगर पंचायत जरही निवासी सुमित सोनी (मोनू) के सूरजपुर जिले से कार्यकारी सदस्य कि नियुक्ति की गई है वही सुमित सोनी ब्लॉक अध्यक्ष युवा कांग्रेस प्रतापपुर के रूप में कार्य कर रहे है। सुमित सोनी (मोनू) के जिला कार्यकारी सदस्य नियुक्त होने पर उनके समर्थकों व कार्यकर्ताओं में काफी हर्ष और उत्त्साह बना हुआ है।
ब्यूरो चीफ/- मोहन प्रताप सिंह IBN24 न्यूज चैनल जिला सूरजपुर, छत्तीसगढ़। 9098941446
0 Comments