लोकेशन: जिला बलरामपुर-कुस
आम आदमी पार्टी जिला बलरामपुर का बैठक बलरामपुर में सम्पन्न हुआ इस बैठक में छत्तीसगढ़ आम आदमी पार्टी के सह संगठन मंत्री शिवनाथ केसरवानी उपस्थित थे। बैठक की अध्यक्षता जिला बलरामपुर के अध्यक्ष इंद्रदेव नाग के द्वारा किया गया। इस बैठक में बलरामपुर जिले में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के प्रवास के सम्बंध में निर्णय लिया है। अरविंद केजरीवाल का कार्यक्रम जिला मुख्यालय बलरामपुर में कराने का निर्णय लिया गया, उनके आगमन के पूर्व बलरामपुर जिले के सभी पंचायतों में पार्टी गठन करने का निर्णय लिया गया संगठन निर्माण का काम फरवरी के अंत तक कर लिया जाएगा।
छत्तीसगढ़ में धान खरीदी रुक गया है, भूपेश बघेल के सरकार बारदाने के कमी होना बता रही है ,केंद्र की भाजपा सरकार बारदाने छत्तीसगढ़ को नहीं दे रही है, कांग्रेस और भाजपा मिलकर धान खरीदी के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं, और छत्तीसगढ़ के किसान त्रस्त है, आम आदमी पार्टी मांग करती है कि धान और मक्के की खरीदी तत्काल शुरू किया जाए इसकी मांग करती है, आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में आंदोलन रथ किसानों का पूर्ण समर्थन किया है, बलरामपुर जिला के किसान भी दिल्ली किसान आंदोलन के साथ है।
आज के बैठक में रामानुजगंज के युवा साथी शिवेंद्र दुबे जी अपने साथियों के साथ सदस्यता ग्रहण किये, चंदो छेत्र के पार्टी कार्यकर्ता संतोष राम जी ने अपने साथियों को पार्टी की सदस्यता के साथ जोड़ा और आम आदमी पार्टी में सक्रिय हो कर काम करने की शपथ ली, कुसमी के प्रिंस कुमार गुप्ता को पार्टी के सदस्यता दिलाकर सी वाई एस एस की ज़िम्मेदारी दी गई।
ब्यूरो चीफ/- मोहन प्रताप सिंह IBN24 न्यूज चैनल जिला सूरजपुर, छत्तीसगढ़। 9098941446
0 Comments