सूरजपुर/प्रतापपुर-कोरंधा-- जरही-रौनियार युवा मंच कोरंधा जरही के तत्वावधान में नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता फाइल में बाधपारा इलेवन जरही की टीम रही उपवविजेता।
रौनियार युवा मंच कोरंधा जरही के तत्वावधान में रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन कोरंधा स्कूल ग्राउंड में दिनांक 26/12/2020 से किया गया था जिसका समापन समारोह 17/01/2021 दिन रविवार किया को किया गया।
क्रिकेट ग्राउंड में रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था की गई थी, मैच में बड़ी बड़ी टीमें शामिल हुई। फाइनल में विजेता टीम को 31000 रुपये नगद व ट्राफी वहीं उपविजेता टीम को 15000 नगद व ट्राफी से सम्मानित किया गया। इसके अलावा सभी मैचों में आकर्षक इनाम रखें गय थे। मैच शाम के 7 बजे से प्रारम्भ कर दी जाती थी वहीं बताया कि लीग में हिस्सा लेने के लिये प्रवेश शुल्क 2100 रुपये निर्धारित की गई थी। टूर्नामेंट में सिर्फ 32 टीमो ने भाग ली जिसमे फाइल मुकाबला फाइटर बॉय जरही एवं बाधपारा इलेवन जरही के बीच खेला गया। जरही बाधपारा की टीम कप्तान उदित ठाकुर ने टॉस जीतकर बलेबाजी का फैसला लिया और 12 ओवर में 97 रन का लक्षय दिया वही फाइटर बॉय जरही की टीम ने 11.1गेंदे में 97 रन का लक्षय पूरा किया।
मुख्य अथिति श्री कुमार सिंह देव ने कहा कि मैच के प्रारंभ से ही दर्शकों की भीड़ व खिलाड़ियो के खेल को देख मैच का आनंद लिया ऐसी खेल प्रेमियों से भरा खेल मैदान मैन अभी तक नही देखा, मुझे भी खेल का शौक है खेल से क्षेत्र व जिले का नाम हो रहा ये सभी के लिए हर्ष की बात है सभी क्षेत्रों में खेल को बढ़ाओ देते हुए बच्चों व खिलाड़ियो का उत्साह बढ़ाना चाहिए।
क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्यअतिथि और पूरे क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजन समिति के अध्यक्ष माननीय कुमार सिंहदेव मंत्री प्रतिनिधि जिला सूरजपुर व सरंक्षक एवं विशिष्ट अतिथि रामायण गुप्ता, एसईसीएल मंत्री प्रतिनिधि रविन्दर सिंह, बीजू दासन नगर पंचायत अध्यक्ष जरही, क्रिकेट प्रतियोगिता उपाध्यक्ष श्रीमती कुन्ती रामस्वरूप सिंह सरपंच ग्राम पंचायत कोरंधा व तुलसीदास गुप्ता (अधिवक्ता), आयोजन समिति में सचिव शोभनाथ गुप्ता और लक्ष्मण गुप्ता, कोषाध्यक्ष भुवनेश्वर सिंह व पारस राजवाड़े है मुख्य रूप से उपस्थित रहे। मैच रेफरी राकेश गुप्ता व उमेश गुप्ता दिलीप गुप्ता रहे।
ब्यूरो चीफ/-मोहन प्रताप सिंह IBN24 न्यूज चैनल, जिला सूरजपुर, छत्तीसगढ़। 9098941446
0 Comments