मजदूर नेता संजय शर्मा ने भी सम्बोधित किया
ढेलवाडीह :-ग्राम पंचायत देवरी मे केपीएल पंचायत स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन भाजयुमो प्रदेश मंत्री राजेश यादव व संजय शर्मा मजदूर यूनियन प्रदेश प्रभारी के उपस्थिति में संपन्न हुआ।
जिसमे विजेता प्रथम पुरस्कार 10000/दस हजार रुपये लखनपुर के टीम ने हासिल किया।द्वितीय पुरस्कार देवरी टीम ने 5000 रुपये प्राप्त किया।मैन आफ द मैच दीपक कुमार रहे।मुख्य अतिथि के आसंदी से भाजयुमो प्रदेश मंत्री ने जीते हुए टीम को और हारे हुए दोनो टीम को बधाई दिया और कहा "हारने वाले टीम को ही और अधिक मेहनत करने के बाद सफलता मिलता है"।खिलाड़ियों को संजय शर्मा ने भी सम्बोधित किया।
इस अवसर पर जनपद सदस्य रूप सिंह विन्ध्यराज,अनिल पाटले, देव रत्नाकर, नरेश महिलांगे,रोहित जायसवाल पार्षद दीपका,राजू प्रजापति मण्डल महामंत्री दीपका, शिवलाल कंवर ,भुवनपाल, मनोज यादव,मंगल सिंह पूर्व सरपँच, चंद राम यादव,भरत राम, पंच राम,हीरालाल यादव,गोपाल यादव, अभिषेक साहू, महावीर यादव,रवि यादव वकील ने कमेंट्री किया।अंत मे आभार व्यक्त सरपँच मालती कंवर ने किया
0 Comments