राजस्व दस्तावेजों में कूट रचना कर किया गया नामांतरण, डिप्टी कलेक्टर ने की जांच




तहसील डभरा के ग्राम रेडा  के किसान डोल नारायण पटेल एवम् देवेन्द्र पटेल की लगभग 10 एकड़ जमीन को राजस्व अभिलेखों में  कूट रचना कर शिवनंदन,खगेश्वर,घासी लाल, हेम प्रसाद लक्ष्मीनारायण,देवनारायण ने अपने नाम पर दर्ज करा लिया है ।

इसी प्रकार ग्राम खैरा के चंद्रप्रकाश ,बंगला बाई सहित 10 किसानों के जमीन को लक्ष्मी प्रसाद,हीरालाल ,हेम प्रसाद इत्यादि व्यक्तियों ने अपने नाम पर दर्ज करा लिया है। जिसकी जानकारी किसानों को विगत वर्ष 2019 को धान पंजीयन के समय होने पर इसकी शिकायत उन्होंने तहसीलदार,एसडीएम,कलेक्टर एवं एसपी  के पास की। किंतु किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं हुई।जिसके बाद पुनः किसानों ने कलेक्टर यशवंत कुमार के समक्ष गुहार लगाई जिस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए डिप्टी कलेक्टर करुण डहरिया के नेतृत्व में जांच दल गठित की गई।उक्त शिकायत की जांच कल 31 दिसंबर को की गई। डिप्टी कलेक्टर करुण डहरिया  ,सहायक अधीक्षक भू अभिलेख विनय पटेल सहित  अपने जांच दल के साथ तहसील डभरा पहुंचे।जहां उन्होंने दोपहर 1 बजे से रात्रि 8 बचे तक शिकायत की जांच की। डिप्टी कलेक्टर करुण डहरिया ने बताया  कि राजस्व दस्तावेजों के अवलोकन से शिकायत सही पाई गई है।प्रथम दृष्टया लक्ष्मी प्रसाद,हीरा लाल, हेम प्रसाद सहित उक्त व्यक्तियों ने दस्तावेजों में अपराधिक कूट रचना किया है।  राजस्व कर्मचारियों की संलिप्तता की जांच की जा रही है।जांच शीघ्र पूर्ण कर लिया जायेगा।

Post a Comment

0 Comments